दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन इस साल देश के 35 शहरों में कॉर्पोरेट, टेक्नोलॉजी, कस्टमर सर्विस और ऑपरेशन रोल के लिए 8000 से ज्यादा डायरेक्ट जॉब्स के लिए एलिजिबल कैंडिडेट्स की भर्ती करेगा. ये जानकारी कंपनी के एक टॉप ऑफिशियल ने दी है. अमेजॉन की एचआर लीडर-कॉरपोरेट (एशिया प्रशांत और मध्य पूर्व व उत्तरी अफ्रीका) दीप्ति वर्मा के मुताबिक "ये नौकरी के अवसर कई प्रोफाइल के लिए हैं, इनमें कॉर्पोरेट, टेक्नोलॉजी, ग्राहक सेवा और ऑपरेशन रोल्स में संबंधित हैं." 


वह कहती हैं कि “हमारे पास देश के 35 शहरों में 8 हजार से ज्यादा डायरेक्ट रोजगार के अवसर हैं, जिनमें बेंगलुरु, हैदराबाद, चेन्नई, गुड़गांव, मुंबई, कोलकाता, नोएडा, अमृतसर, अहमदाबाद, भोपाल, कोयंबटूर, जयपुर, कानपुर, लुधियाना, पुणे, सूरत जैसे शहर शामिल हैं. वह बताती है कि "हम मशीन लर्निंग एप्लाइड साइंसेज के लिए भी हायरिंग कर रहे हैं. हम HR, फाइनेंस, लीगल जैसे सपोर्ट फंक्शन में भी हायरिंग कर रहे हैं.


कंपनी का लक्ष्य 2025 तक 20 लाख रोजगार के अवसर पैदा करना है
उन्होंने कहा कि कंपनी का लक्ष्य 2025 तक डायरेक्ट और इनडायरेक्ट दोनों तरह से 20 लाख रोजगार के अवसर पैदा करना है, और कंपनी पहले ही भारत में 10 लाख प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार पैदा कर चुकी है. उन्होंने ये भी बताया कि महामारी के दौरान भी, अमेजॉन ने डायरेक्ट और इनडायरेक्ट दोनों तरह से 3 लाख लोगों को नौकरी दी और पूरी भर्ती प्रक्रिया को वर्चुअल किया.


16 सितंबर को करियर डे इवेंट पर जॉब तलाश रहे लोगों को किया जाएगा गाइड
दीप्ति वर्मा आगे बताती हैं कि 16 सितंबर को करियर डे आयोजित कर रहा है. इस वर्चुअल व इंट्रेक्टिव इवेंट में अमेजन की लीडरशीप और एम्पलाईज साथ आएंगे और साझा करेंगे कि अमेजन कितना बेहतरीन वर्कप्लेस है. इसके साथ ही इस इवेंट के दौरान कई ग्लोबल और इंडियन सेशंस, 140 अमेजन रिक्रूटर्स रोजगार की तलाश कर रहे लोगों से 2 हजार फ्री और वन-टू-वन करियर कोचिंग सेशंस भी शुरू करेंगे. इन रिक्रूटर्स के द्वारा प्रभावी तरीके से नौकरी तलाशने, रिज्यूम बनाने और इंटरव्यू टिप्स को लेकर गाइड किया जाएगा. इसमें उम्मीदवारों को अपने लिए उपयुक्त रोजगार तलाशने में भी मदद मिलेगी.
 ये भी पढ़ें


IGNOU में अब AICTE अप्रूव्ड मैनेजमेंट प्रोग्राम्स में एडमिशन के लिए कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन


ICAR AIEEA Admit Card 2021: ICAR ऑल इंडिया एंट्रेंस एग्जामिनेशन इन एग्रीकल्चर 2021 के हॉल टिकट जारी, ऐसे करें डाउनलोड


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI