अमेजॉन इंडिया ने रविवार को स्टूडेंट्स के लिए एप्लाइड मशीन लर्निंग स्किल (ML) सीखने के लिए एक इंटीग्रेटेड लर्निंग प्रोग्राम शुरू करने की घोषणा की है जिससे वे नई टेक्नोलॉजी के जरिए इंडस्ट्री में करियर बना सकें.अमेजन इंडिया ने रविवार को एक बयान जारी कर कहा कि ये कार्यक्रम ‘एमएल समर स्कूल’ विद्यार्थियों को मशीन लर्निंग में ट्रेंनिंग देने के लिए शुरू किया गया है. इस प्रोग्राम के जरिये विभिन्न इंडस्ट्री के लिए कौशल की बढ़ती मांग को पूरा किया जा सकेगा.
ऑनलाइन आकलन के जरिये होगा प्रतिभागियों का सिलेक्शन
करिकुलम एमएल में फंडामेंटल कॉन्सेप्ट को कवर करेगा. इसके साथ ही इन्हें तीन दिवसीय पाठ्यक्रम के जरिये उद्योग के व्यावहारिक एप्लिकेशन से भी जोड़ा जाएगा. अमेजन इंडिया ने ये भी कहा कि एमएल समर स्कूल के प्रतिभागियों का सिलेक्शन ऑनलाइन आकलन के जरिये किया जाएगा. यह भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) बॉम्बे, IIT खड़गपुर, IIT दिल्ली, इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इंफोर्मेशन टेक्नोल़जी (IIT) बॉम्बे, बिड़ला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (BITS),नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (NIT) तिरुचिरापल्ली और अन्ना विश्वविद्यालय सहित 2021 में चुनिंदा तकनीकी परिसरों में स्नातक, परास्नातक या पीएचडी स्टडी के अपने पूर्व-अंतिम / अंतिम वर्ष में इंजीनियरिंग छात्रों के लिए खोला गया है.
ऑफिशियल वेबसाइट पर किया जा सकता है ऑनलाइन आवेदन
छात्र amazonmlsummerschoolindia.splashthat.comपर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. प्रतिभागियों को अमेज़ॅन रिसर्च डेज़ (एआरडी) सम्मेलन की भी एक्सेस मिलेगी, जहां वे दुनिया भर के प्रसिद्ध एमएल नेताओं की प्रेजेंटेशन के माध्यम से इंडस्ट्री में टेक्नोलॉजी के रुझानों के बारे में जान सकते हैं.
भारत में सेलेक्ट टेक्निकल कैंपस के छात्रों के एक बैच को वर्चुअल क्लासरूम ट्यूटोरियल के माध्यम से जुड़ने का अवसर दिया जाएगा, इसके बाद अमेज़ॅन में वैज्ञानिकों के साथ इंटरैक्टिव Q &A सेशन होगा.
बता दें कि इस प्रोग्राम के जरिए स्टूडेंट्स डीप लर्निंग और प्रोबेबिलिस्टिक ग्राफिकल मॉडल जैसी उन्नत एमएल टेक्नोलॉजी सीख पाएंगे. इसके जरिए ई-कॉमर्स, डोमेन में विशिष्ट प्रोफेशनल प्रॉब्लम्स जैसे मांग पूर्वानुमान, कैटलॉग क्वालिटी, उत्पाद अनुशंसाएं, खोज रैंकिंग और ऑनलाइन एडवरटाइजमेंट की समस्याओं को दूर किया जा सकेगा.
ये भी पढ़ें
AMU Admission 2021: UG कोर्सेस में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू, ऐसे करें अप्लाई
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI