Ambedkar University Admission 2021: UG-PG कोर्सेस के लिए 21 जुलाई से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया होगी शुरू, 6 नए कोर्सेस लॉन्च
डॉ बीआर अंबेडकर विश्वविद्यालय दिल्ली 12 जुलाई से 2021-22 सेशन के लिए UG कोर्सेस में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू करेगा. वहीं PG कोर्सेस के लिए पंजीकरण जुलाई के अंत में शुरू होगा.
डॉ बीआर अंबेडकर यूनिवर्सिटी, दिल्ली (AUD) ने शैक्षणिक वर्ष 2021-22 के लिए अंडरग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट कोर्सेस में एडमिशन के लिए ब्रोशर जारी कर दिया है. यूनिवर्सिटी12 जुलाई से 2021-22 सेशन के लिए अंडरग्रेजुएट कोर्सेस में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर देगा. विश्वविद्यालय ने ये भी कहा है कि पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेस के लिए रजिस्ट्रेशन जुलाई के अंत में शुरू होगा. PG कार्यक्रमों के लिए प्रवेश परीक्षा अगस्त में आयोजित की जाएगी.
अंडरग्रेजुएट एडमिशन मेरिट बेस्ड होंगे और इनकी कट-ऑफ तब जारी की जाएगी जब सीबीएसई और अन्य बोर्ड कक्षा 12 के परिणाम जारी करेंगे.
यूनिवर्सिटी ने 6 नए कार्यक्रम शुरू किए हैं
यूनिवर्सिटी ने सोमवार को छह नए कार्यक्रमों - बीए हिंदी, मास्टर्स ऑफ पब्लिक हेल्थ, एम वोक टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट, एमए इन आर्कियोलॉजी एंड हेरिटेज मैनेजमेंट (MAHAM), एमए इन कंजर्वेशन, प्रिजर्वेशन एंड हेरिटेज प्रबंधन (MCPHM), ह्यूमन इकोलॉजी में इंटीग्रेटेड एमए-पीएचडी (IPHD) की शुरुआत के साथ 2021-22 एडमिशन ब्रोशर लॉन्च कर दिया है.
कोविड महामारी के बीच नया कार्यक्रम मास्टर्स इन पब्लिक हेल्थ शुरू किया गया
AUD के वाइस चांसलर प्रोफेसर अनु सिंह लाठेर ने कहा कि एक नया कार्यक्रम मास्टर्स इन पब्लिक हेल्थ कोविड महामारी के बीच शुरू किया गया है.प्रो. लाठेर ने यह भी बताया कि बीए, एमए, पीएचडी कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए कुल 64 विदेशी छात्रों को शॉर्टलिस्ट किया गया है. सार्क देशों और अफ्रीकी देशों के छात्र (तंजानिया,घाना, मलावी, दक्षिण सूडान, बोत्सवाना, सोमालिया, इथियोपिया, जिम्बाब्वे और amp,जाम्बिया) को विश्वविद्यालय में एडमिशन के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है.एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि इस साल यूनिवर्सिटी 2021-22 में कुल 57 यूजी, पीजी और पीएचडी कार्यक्रमों को ऑफर करेगा.
विभिन्न अंडरग्रेजुएट (UG), पोस्टग्रेजुएट (PG) और पीएचडी (PhD) कार्यक्रमों के बारे में लेटेस्ट और अधिक जानकारी के लिए छात्र विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.
ये भी पढ़ें
UPSC CMS Exam Notification 2021: यूपीएससी CMS एग्जाम नोटिफिकेशन 2021 आज हो सकता है जारी
Kerala यूनिवर्सिटी ने PG एंट्रेंस एग्जाम की तारीखों को किया री-शेड्यूल, जानें नई डेट
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI