Ambedkar University Launches 5 New Courses From Next Semester: दिल्ली की अंबेडकर यूनिवर्सिटी ने अगले सेमेस्टर से स्टूडेंट्स के लिए पांच नये कोर्स लॉन्च करने की योजना बनायी है. अंबेडकर यूनिवर्सिटी में ऑनलाइन एडमीशन ब्रॉशर कल यानी 15 जुलाई 2020 से उपलब्ध हो जाएंगे. हालांकि यहां अप्लाई करने की अंतिम तिथि के बारे में अभी कोई पक्की जानकारी नहीं दी गयी है.


यूनिवर्सिटी की वाइस चांसलर अनु सिंह का कहना है कि वर्तमान माहौल में हर जगह इतनी अनिश्चित्ता है कि कोई भी टाइमलाइन सेट करना बहुत मुश्किल है. कई बोर्ड्स के नतीजे आ गए तो कई के अभी भी आना बाकी है. ऐसे में आवेदन की अंतिम तिथि के बारे में यूनिवर्सिटी ने अभी कोई तारीख तय नहीं की है.


कौन से हैं ये पांच कोर्स –


अंबेडकर यूनिवर्सिटी में अगले सेमेस्टर से लांच होने वाले ये पांच नये कोर्स इस प्रकार हैं.


बीबीए, एमबीए इन इनोवेशन (35 सीट्स)


एमए हिंदी (45 सीट्स)


एम.फिल डिसएबिलिटी स्टडीज़ (8 सीट्स)


बीवोक इन एकाउंटिंग एंड फाइनेंस (75 सीट्स). इन कोर्स और इनमें एडमीशन से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी विस्तार से पाने के लिए स्टूडेंट्स अंबेडकर यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं जिसका पता है – aud.ac.in.


अभी क्लासेस होंगी ऑनलाइन –


अंबेडकर यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स की क्लासेस 01 अगस्त से शुरू होंगी और जब तक सिचुएशन फेवरेबल नहीं हो जाती तब तक टीचिंग और लर्निंग के लिए ऑनलाइन ही पढ़ाई होगी. यूनिवर्सिटी ने यह भी कहा कि उन्होंने अभी तक ऑनलाइन क्लासेस को बहुत अच्छी तरह मैनेज किया है और वे स्टूडेंट्स जो सुदूर इलाकों में रहते थे और जिनके लिए ऑनलाइन क्लासेस एक परेशानी थी, ऐसे स्टूडेंट्स से बात करके उनकी समस्या भी हल कर दी गयी है.


यही नहीं यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार ने कहा कि यूजी प्रोग्राम्स में उन स्टूडेंट्स को भी प्रोविज़नल एडमीशन दिया जा रहा है, जिनका बोर्ड का रिजल्ट अभी नहीं आया है. ऐसे स्टूडेंट्स को उनके प्री-बोर्ड के अंकों के आधार पर एडमीशन लेने की सुविधा दी जा रही है. यह पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन ही चल रही है. जहां तक बात मास्टर प्रोग्राम्स की है तो इनके लिए स्टूडेंट्स को इंट्रेंस टेस्ट और इंटरव्यू देना होगा.


Sarkari Naukri LIVE Updates: महाभारत से जुड़े इस प्रश्न का उत्तर क्या आप जानते हैं, शो में पूछा जा चुका है ये सवाल 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI