Ambedkar University Admission 2021: दिल्ली सरकार द्वारा संचालित अंबेडकर यूनिवर्सिटी ने अंडर ग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट कोर्सेज में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन करने की लास्ट डेट बढ़ा दी है. जिन छात्रों ने अभी तक इन कोर्सेज में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है उनके पास मौका है वे अब 10 सितंबर तक इन प्रोग्राम्स के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. इससे पहले, पंजीकरण की डेडलाइन 1 सितंबर 2021 निर्धारित की गई थी. 


यूजी-पीजी कोर्सेज के लिए कुल सीट 1953 हैं


अंबेडकर यूनिवर्सिटी में यूजी कोर्सेज में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 12 जुलाई से शुरू हुई थी वहीं पीजी कोर्सेज के लिए रजिस्ट्रेशन जुलाई के अंत में शुरू हुआ था. वहीं, विश्वविद्यालय ने गुरुवार को कहा कि उसने यूजी-पीजी कोर्सेज  के  लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि बढ़ाकर 10 सितंबर कर दी है.बता दें कि अंडरग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट कोर्सेज में उपलब्ध सीटों की कुल संख्या 1953 है.


यूजी कोर्सेज में एडमिशन मेरिट बेस्ड होगा


बता दें कि अंबेडकर यूनिवर्सिटी में अंडरग्रेजुएट कोर्सेज में एडमिशन मेरिट बेस्ड है और विश्वविद्यालय कट-ऑफ की घोषणा करेगा, वहीं जो छात्र पोस्टग्रेजुएट कोर्सेज में एडमिशन लेना चाहते हैं उनके लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी. अगर कोविड-19 की स्थिति नियंत्रण में रहती है, तो विश्वविद्यालय ऑफ़लाइन प्रवेश परीक्षा आयोजित करेगा और यदि कोई बदलाव होता है, तो यूनिवर्सिटी द्वारा ऑनलाइन प्रोक्टर्ड मोड में परीक्षा आयोजित की जाएगी.


छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे लेटेस्ट अपडेट या अन्य किसी जानकारी के लिए अंबेडकर यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट aud.ac.in पर नजर बनाए रखें. 


ये भी पढ़ें


IAS Success Story: क्या अंग्रेजी बोलने वाले लोग ही यूपीएससी में सफल हो सकते हैं? आईएएस Himanshu Nagpal से जानें सच्चाई 


Railway Recruitment 2021: रेलवे ने आईटीआई पास युवाओं के लिए निकाली बंपर भर्तियां, बिना परीक्षा के मिलेगी नौकरी


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI