दिल्ली सरकार द्वारा संचालित अंबेडकर यूनिवर्सिटी 5 अक्टूबर 2021 यानी आज अंडरग्रेजुएट (UG) प्रोग्राम में एडमिशन के लिए पहली कट-ऑफ लिस्ट जारी करेगी.अंबेडकर विश्वविद्यालय की कट-ऑफ लिस्ट और एडमिशन प्रोग्राम के अनुसार छात्र 7 अक्टूबर तक एडमिशन के लिए भुगतान कर सकेंगे.
अंबेडकर यूनिवर्सिटी क्रमशः 8 अक्टूबर और 12 अक्टूबर को दूसरी और तीसरी कट-ऑफ लिस्ट जारी करेगी जबकि दूसरी कट ऑफ लिस्ट के लिए फीस भुगतान की आखिरी तारीख 11 अक्टूबर है, वहीं तीसरी कट ऑफ लिस्ट के अनुसार दाखिले की आखिरी तारीख 14 अक्टूबर है.को-करिकुलर एक्टिविटीज (सीसीए) / स्पोर्ट के तहत अनुशंसित उम्मीदवारों की लिस्ट की घोषणा 18 अक्टूबर को चौथी कट-ऑफ सूची के साथ की जाएगी, जिसका जिक्र नोटिफिकेशन में किया गया है.
पिछले साल साइकोलॉजी के लिए कट-ऑफ 99 प्रतिशत थी
पिछले साल, विश्वविद्यालय ने दिल्ली के बाहर के उम्मीदवारों के लिए साइकोलॉजी कोर्स में एडमिशन के लिए 99 प्रतिशत की मांग की थी. विश्वविद्यालय दिल्ली के उम्मीदवारों के लिए 85 प्रतिशत सीटें रिजर्व करता है और दिल्ली और दिल्ली के बाहर के उम्मीदवारों के लिए अलग-अलग कट-ऑफ की घोषणा करता है.
UG कोर्सेज के लिए 19 हजार से ज्यादा छात्रों ने कराया रजिस्ट्रेशन
विश्वविद्यालय दिल्ली यूनिवर्सिटी की तरह कट-ऑफ जारी करके मेरिट बेस्ड एडमिशन देता है. विश्वविद्यालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, आवेदन की अंतिम तिथि तक 19887 छात्रों ने यूजी कोर्सेज के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था.यूजी एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन 12 जुलाई से शुरू हुआ था जबकि पीजी कोर्सेज के लिए यह जुलाई के अंत में शुरू हुआ था.पीजी एडमिशन की लास्ट डेट 15 सितंबर थी.बता दें कि AUD में अंडरग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेज में उपलब्ध सीटों की कुल संख्या 1953 है.
ये भी पढ़ें
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI