अंडर ग्रेजुएट (UG) एडमिशन के लिए अंबेडकर विश्वविद्यालय दूसरी कट ऑफ लिस्ट 2021 8 अक्टूबर 2021 यानी आज जारी कर रहा है. पहली कट-ऑफ लिस्ट 5 अक्टूबर 2021 को जारी की गई थी. जिन छात्रों के नाम पहली लिस्ट में नहीं आए थे वे सेकंड कट-ऑफ लिस्ट को यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट aud.ac.in पर जाकर चेक कर सकते हैं.


AUD एडमिशन प्रक्रिया 11 अक्टूबर तक रहेगी जारी


अंबेडकर विश्वविद्यालय की दूसरी कट ऑफ लिस्ट 2021 के बाद एडमिशन प्रोसेस शुरू होगा. यह प्रक्रिया लिस्ट जारी होने के ठीक बाद शुरू होगी और 11 अक्टूबर  2021 तक जारी रहेगी. इसमें शुल्क का भुगतान और डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन भी शामिल होगा. छात्रों ध्यान दें कि दूसरी कट ऑफ लिस्ट पिछले साल की तुलना में ज्यादा हो सकती है.


AUD की दूसरी कट ऑफ लिस्ट 2021 कैसे करें चेक



  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट aud.ac.in पर जाएं.

  • होमपेज पर, उस लिंक पर क्लिक करें जिसमें लिखा है, 'सेकेंड कट ऑफ लिस्ट 2021.'

  • एक नया पेज खुलेगा जिसमें पीडीएफ फाइल होगी.

  • सभी कोर्सेज के लिए कट-ऑफ चेक करें और फिर तदनुसार एडमिशन प्रक्रिया के साथ आगे बढ़ें.


AUD पहली कट ऑफ 99.50 प्रतिशत तक थी


छात्र ध्यान रखें कि अम्बेडकर विश्वविद्यालय की पहली कट ऑफ 99.50 प्रतिशत तक थी. यह हाई कट ऑफ साइकोलॉजी कोर्स के लिए थी और इसके बाद इतिहास के लिए 98.50% थी. एडमिशन प्रक्रिया पूरी होने तक यह लिस्ट भी नेचर में प्रोविजनल है.


AUD में 85% सीटें दिल्ली के उम्मीदवारों के लिए रिजर्व


गौरतलब है कि अंबेडकर विश्वविद्यालय की दूसरी कट ऑफ लिस्ट 2021 दिल्ली एनसीटी और नॉन-दिल्ली एनसीटी के लिए अलग-अलग जारी की जाएगी. विश्वविद्यालय दिल्ली सरकार द्वारा संचालित है और यह राष्ट्रीय राजधानी के उम्मीदवारों के लिए 85% सीटें आरक्षित करता है. बाकी सीटें दिल्ली से बाहर के लोगों के लिए हैं.


ये भी पढ़ें


Fssai Recruitment 2021 : फूड सेफ्टी विभाग में 254 पदों पर निकली भर्तियां, कल से करें आवेदन


UPPSC GIC Answer Key 2021: आयोग ने भर्ती परीक्षा की आंसर-की जारी की, 13 अक्टूबर तक कराएं आपत्ति दर्ज


 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI