(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
AUD Admission 2021: अंबेडकर यूनिवर्सिटी 5 अक्टूबर को जारी करेगी UG एडमिशन के लिए पहली कट-ऑफ लिस्ट
अंबेडकर यूनिवर्सिटी UG कोर्सेज में एडमिशन के लिए पहली कट-ऑफ लिस्ट 5 अक्टूबर को जारी करेगी. बुधवार तक विश्वविद्यालय में UG कोर्सेज के लिए 19000 से ज्यादा उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था.
दिल्ली सरकार द्वारा संचालित अंबेडकर विश्वविद्यालय (AUD) अंडर ग्रेजुएट कोर्सेज के लिए अपनी पहली कट-ऑफ 5 अक्टूबर को जारी करेगा. विश्वविद्यालय राष्ट्रीय राजधानी के उम्मीदवारों के लिए 85 प्रतिशत सीटें आरक्षित करता है और दिल्ली के बाहर के उम्मीदवारों के लिए अलग-अलग कट-ऑफ की घोषणा करता है.
अंबेडकर यूनिवर्सिटी में भी कट-ऑफ हर साल बढ़ रही है
बता दे कि बुधवार, 29 सितंबर 2021 तक विश्वविद्यालय में अंडर ग्रेजुएट कोर्सेज के लिए 19000 से ज्यादा उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. गुरुवार की आधी रात को रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया बंद कर दी गई थी. गौरतलब है कि अंबेडकर यूनिवर्सिटी भी दिल्ली यूनिवर्सिटी की तरह कट-ऑफ जारी करके मेरिट बेस्ड एडमिशन देता है. वहीं DU की तरह AUD की कट-ऑफ भी हर साल बढ़ रही है.पिछले साल, दिल्ली के बाहर के उम्मीदवारों के लिए साइकोलॉजी की हाईएस्ट कट-ऑफ 99 प्रतिशत थी.
यूजी कोर्सेज के लिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट 30 सितंबर थी
विश्वविद्यालय ने पहले अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट 10 सितंबर तक बढ़ा दी थी, लेकिन बाद में UG कोर्सेज के लिए रजिस्ट्रेशन की तारीख 30 सितंबर तक बढ़ा दी गई थी. यूजी प्रवेश के लिए पंजीकरण 12 जुलाई से शुरू हुआ था जबकि पीजी कोर्सेज के लिए यह जुलाई के एंड में शुरू हुआ था.पीजी में दाखिले की आखिरी तारीख 15 सितंबर थी. गौरतलब है कि AUD में अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेज में उपलब्ध सीटों की कुल संख्या 1953 है.
नोट- छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे लेटेस्ट अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.
ये भी पढें
TS PGECET 2021: तेलंगाना स्टेट PGECET 2021 पहले राउंड की काउंसलिंग 4 अक्टूबर से होगी शुरू- रिपोर्ट्स
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI