अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या IIM अहमदाबाद से कौन सा कोर्स कर रही हैं, MBA से कितना अलग है ये, कैसे मिलता है एडमिशन?
Navya Naveli Education: अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा ने आईआईएम, अहमदाबाद में बीपीजीपी एमबीए कोर्स में एडमिशन लिया है. इस कोर्स के बारे में डिटेल में जानते हैं.
Navya Naveli Admitted To IIM Ahmedabad: अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा ने हाल ही में आईआईएम अहमदाबाद में एडमिशन लिया है. उन्होंने ‘सपने वाकई सच होते हैं’ के नाम से इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट डाली है. इसमें संस्थान की तमाम तस्वीरों के साथ उन्होंने अपनी और साथियों की फोटो साझा की है. जहां सेलिब्रेटीज के बच्चे पढ़ाई के लिए आमतौर पर विदेश का ही रुख करते हैं, वहीं नव्या नवेली के देश के प्रतिष्ठित मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट को ज्वॉइन करने से वे अचानक सुर्खियों में आ गई हैं.
कौन सा कोर्स कर रही हैं
नव्या नवेली के संस्थान ज्वॉइन करने के साथ ही लोगों के मन में ये सवाल भी आ रहा है कि वे आखिर सा कोर्स करने के लिए आईआईएम अहमदाबाद गई हैं. जानते हैं इस कोर्स से जुड़ी जरूरी जानकारियां. नव्या जिस कोर्स के लिए गई हैं, उसका नाम है – ब्लेंडेड पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम (BPGP). ये एक दो साल का प्रोग्राम है.
बैचलर्स डिग्री ली है विदेश से
नव्या नवेली ने इसके पहले अपनी बैचलर्स डिग्री डिजिटल टेक्नोलॉजी एंड यूएक्स डिजाइन में ली है. उनकी ये डिग्री यूएसए की यूनिवर्सिटी फोरडहैम से ली गई है. इसके बाद बैचलर्स करने से पहले उन्होंने बीपीजीपी प्रोग्राम के लिए जरूरी एक्सपीरियंस लिया और अब मास्टर्स करने के लिए आईआईएम अहमदाबाद को चुना.
मुख्य तौर पर इनके लिए है ये कोर्स
ब्लेंडेड पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम मुख्य तौर पर वर्किंग प्रोफेशनल्स के लिए होता है जो अपनी स्किल्स को और निखारना चाहते हैं. इसके तहत उन्हें वर्किंग मैनेजमेंट प्रोफेशनल बनने के गुण सिखाये जाते हैं और मैनेजिरियल स्किल्स भी डेवलप की जाती हैं. इसे अक्सर काम करने वाले प्रोफेशनल अपने बिजनेस या जॉब के साथ-साथ करते हैं.
ऑनलाइन होता है कोर्स
इस कोर्स के तहत ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह की क्लासेस आयोजित की जाती हैं पर मुख्य तौर पर इसे ऑनलाइन कोर्स ही कहा जाता है. चुनिंदा स्टूडेंट्स को कुछ खास कोर्स मॉड्यूल्स के लिए कैम्पस आना होता है पर ज्यादातर पढ़ाई ऑनलाइन हो जाती है. ये दो साल का प्रोग्राम है जिसका पूरा नाम है बीपीजीपी एमबीए.
कौन कर सकता है अप्लाई
इस कोर्स में एडमिशन पाने के लिए कैंडिडेट्स के पास कम से कम तीन साल का फुल टाइम वर्क एक्सपीरियंस होना चाहिए. इसके साथ ही उनके पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से बैचलर्स कि डिग्री होनी चाहिए. ये डिग्री सीए, सीए, आईसीडब्ल्यूए या इसके समकक्ष हो सकती है. एडमिशन के लिए कैंडिडेट की उम्र कम से कम 24 साल होना जरूरी है.
कैसे मिलता है एडमिशन
इस कोर्स में एडमिशन के लिए कैंडिडेट्स को एक ऑनलाइन आईआईएमए टेस्ट पास करना होता है. इसके साथ ही पिछले पांच सालो के वैलिड कैट स्कोर के बेसिस पर भी प्रवेश मिलता है और जीमैट/जीआरई स्कोर भी कंसीडर किया जाता है. हांलाकि फाइनल सेलेक्शन पर्सनल इंटरव्य से होता है. इस कोर्स की फीस 20 लाख रुपये है.
यह भी पढ़ें: नीट पीजी काउंसलिंग को लेकर लेटेस्ट अपडेट क्या है, कैसे करना है अप्लाई, जानें स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI