Amrita Vishwa Vidyapeetham ने संस्कृत में शुरू किया सर्टिफिकेट कोर्स
Amrita Vishwa Vidyapeetham: अमृता विश्व विद्यापीठम ने संस्कृत भाषा में एक ऑनलाइन प्रमाणपत्र कोर्स 'संस्कृतसपराय' शुरू किया है.
Amrita Vishwa Vidyapeetham: अमृता विश्व विद्यापीठम ने अपने अमृतपुरी परिसर में संस्कृत में एक ऑनलाइन सर्टिफिकेट कोर्स 'संस्कृतसपराय' शुरू किया है. इस कोर्स के बाद सर्टिफिकेट, अमृता स्कूल ऑफ स्पिरिचुअल एंड कल्चरल स्टडीज की ओर से दिया जाएगा. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक लिंक amrita.edu/ahead/samskrtasaparya के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.
6 सप्ताह का होगा कोर्स
छह सप्ताह का यह कोर्स लोगों को संस्कृत में बोलने और लिखने के बारे में सिखाएगा. इस कोर्स की फीस 475 रुपये रखी गई है और यह सभी के लिए खुला है, कोई भी इस कोर्स में नामांकन कर सकता है। कोर्स के लिए बैच 20 सितंबर से शुरू होगा. कार्यक्रम के दौरान, विद्वान व्याख्यान देंगे और वीडियो पाठ, लाइव कक्षाओं, चर्चाओं, कार्यपत्रकों आदि की मदद से पढ़ाएंगे. छात्र लाइव इंटरएक्टिव सत्र और ग्रुप डिस्कशन के माध्यम से विद्वानों के साथ बातचीत कर सकते हैं.
अमृता विश्व विद्यापीठम एक निजी विश्वविद्यालय है जिसे NAAC द्वारा A++ रेटिंग प्राप्त है. इसे इस साल राष्ट्रीय संस्थान रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) में पांचवें सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालय के रूप में स्थान दिया गया है. इसका कोयंबटूर में मुख्यालय है. जबकिअमृता विश्व विद्यापीठम के केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश में सात परिसर हैं.
ये भी पढ़ें-
SSC CGL 2022: एसएससी सीजीएल 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, देखें सिलेबस और परीक्षा पैटर्न
BHEL Recruitment 2022: 150 इंजीनियरों की भर्ती करेगा भेल, ऐसे करें आवेदन, देखें फुल डिटेल्स
BPSC CDPO Syllabus 2022: बीपीएससी सीडीपीओ मुख्य परीक्षा 2022 का पूरा सिलेबस और परीक्षा पैटर्न
NEET PG 2023: 5 मार्च को आयोजित की जाएगी नीट पीजी परीक्षा, देखें डिटेल्स
Education loan: बिना पैसे अब नहीं रुकेगी पढ़ाई, इन स्टडी लोन का उठाएं फायदा
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI