अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) ने एएमयू की आधिकारिक वेबसाइट amucontrollerexams.com पर अंडरग्रेजुएट (UG) प्रोग्राम्स के लिए AMU 2021 आंसर-की जारी कर दी है. जो उम्मीदवार प्रवेश परीक्षा में उपस्थित हुए थे वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर AMU आंसर-की 2021 डाउनलोड कर सकते हैं.


यदि कोई उम्मीदवार AMU आंसर-की 2021 के खिलाफ किसी गलती की रिपोर्ट करना या ऑब्जेक्शन दर्ज करना चाहता है, तो वह 24 अगस्त तक आधिकारिक साइट पर आवेदन करके ऐसा कर सकता है. ऑब्जेक्शन दर्ज करने के लिए, उम्मीदवारों को एक आवेदन पत्र भरना होगा और आवेदन शुल्क के रूप में 100 रुपये का भुगतान करना होगा. उम्मीदवारों को ऑब्जेक्शन के सपोर्ट में जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने होंगे.


AMU आंसर-की 2021 कैसे डाउनलोड करें


उम्मीदवार एएमयू उत्तर कुंजी 2021 डाउनलोड करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं.



  • सबसे पहले AMU की आधिकारिक वेबसाइट amucontrollerexams.com पर जाएं.

  • होमपेज पर, 'नोटिस और अपडेट' सेक्शन सर्च करें और उस पर क्लिक करें

  • एक नया पेज ओपन होगा, यहां बीए (ऑनर्स)/बीएससी (ऑनर्स)/बीकॉम (ऑनर्स) के लिए 'आंसर की' टैब पर क्लिक करें.

  • कोर्स सेक्शन के अंडर  उस कार्यक्रम का चयन करें जिसके लिए आपने आवेदन किया है.

  • AMU आंसर-की पीडीएफ फाइल के रूप में स्क्रीन पर आ जाएगी.


ये भी पढ़ें


BPSC CDPO Exam 2021: चाइल्ड डेवलेपमेंट प्रोजेक्ट ऑफिसर प्रारंभिक परीक्षा 2021 स्थगित, ये है बड़ी वजह


UP JEECUP 2021: तीसरे राउंड की सीट अलॉटमेंट लिस्ट आज होगी जारी, इन स्टेप्स से करें चेक


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI