Aligarh Muslim Univerisity Entrance Exam 2022: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) की बीएससी, बीकाम एवं बीए की प्रवेश परीक्षा आज एएमयू सहित लखनऊ (उत्तर प्रदेश), श्रीनगर (जम्मू एण्ड कश्मीर), पटना (बिहार), कोलकाता (पश्चिम बंगाल), कोझीकोड (केरल), तथा गुवाहटी (आसाम), में बने परीक्षा केन्द्रों पर दो चरणों में शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गई.


प्रथम चरण में बीएससी (आनर्स) तथा बीकॉम  (आनर्स) की प्रवेश परीक्षा प्रातः 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक संपन्न हुई. बीएससी की प्रवेश परीक्षा के लिए 8385 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था जिसमें 18 परीक्षा केन्द्रों पर 6965 अभ्यार्थी शामिल हुए. बीकॉम (आनर्स) की प्रवेश परीक्षा भी प्रातः 10 बजे से दोपहर 12 बजे के मध्य एएमयू में बने परीक्षा केंद्रों के अलावा लखनऊ, कोलकाता, श्रीनगर, पटना कोझिकोड व गुवाहाटी में 13 परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई. समस्त परीक्षा केन्द्रों पर 3311 अभ्यार्थी शामिल हुए. बीकॉम की प्रवेश परीक्षा के लिए 3800 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था.


बीए (आनर्स) की प्रवेश परीक्षा सायं 4 बजे से 6 बजे के मध्य एएमयू में बने 12 परीक्षा केन्द्रों के अलावा अन्य प्रदेशों में बनाए गए परीक्षा केंद्रों पर संपन्न हुई. बीए (आनर्स) के लिये 7884 अभ्यार्थियों ने आवेदन किया था. विवि के सह कुलपति प्रोफेसर मोहम्मद गुलरेज ने कहा कि प्रवेश परीक्षा दो चरणों में शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई तथा विश्वविद्यालय के प्रशासनिक अधिकारियों ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण भी किया. परीक्षा नियंत्रक (Examination Controller) मुजीब उल्लाह जुबैरी ने बताया कि सभी परीक्षा केन्द्रों पर शिक्षकों को पर्यवेक्षक के रूप में तैनात किया गया था.


​​DTC Jobs 2022: दिल्ली परिवहन निगम में निकली भर्ती, 60 हजार से ज्यादा मिलेगी सैलरी, ऐसे करें आवेदन


​NEET Preparation: नीट परीक्षा में सफलता पाने के लिए अपनाएं ये आसान तरीके


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI