(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
AMU Admission 2022: सीयूईटी कैंडिडेट्स के लिए शुरू हुआ काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन, आज के आज भर दें फॉर्म
AMU UG Admission 2022: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के अंडर ग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन के लिए काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं. ये रजिस्ट्रेशन सीयूईटी पास कैंडिडेट्स के लिए हो रहे हैं.
AMU UG Admission 2022 Counselling Registration: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी, उत्तर प्रदेश के यूजी कोर्स (AMU UG Admission 2022) में एडमिशन के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने इस साल की सीयूईटी परीक्षा पास कर ली है और जो एएमयू के यूजी कोर्स में प्रवेश लेना चाहते हैं, वे आज के आज अप्लाई कर दें. काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कल यानी 20 नवंबर 2022 से शुरू हुए हैं और अप्लाई करने की लास्ट डेट आज यानी 21 नवंबर 2022 दिन सोमवार है. आज के बाद कैंडिडेट्स यूजी कोर्स में एडमिशन के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया में शामिल नहीं हो पाएंगे.
इस वेबसाइट से करें अप्लाई
एएमयू के यूजी कोर्स में एडमिशन के लिए कैंडिडेट्स को विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट से रजिस्ट्रेशन कराना होगा. इसके लिए अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट का पता ये है – amu.ac.in आवेदन के समय कैंडिडेट्स को रजिस्ट्रेशन कराने के साथ ही डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने होंगे, च्वॉइस फिलिंग करनी होगी और उसके बाद एप्लीकेशन जमा होगा.
जानें अन्य जरूरी तारीखें
ऑफिस रिलीज में दी जानकारी के मुताबिक रजिस्टर्ड कैंडिडेट्स का डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन 22 से 23 नवंबर 2022 के बीच होगा. अगर कोई कैंडिडेट डीवी चेकिंग में रिजेक्ट होता है तो वो फॉर्म को फिर से 24 नवंबर को सबमिट कर सकता है. री-सबमिट किए गए डॉक्यूमेंट्स का वैरीफिकेशन 25 नवंबर के दिन होगा. यूनिवर्सिटी मेरिट सूची बनाने और रिलीज करने का काम 26 और 27 नवंबर 2022 के दिन करेगी.
इस तारीख तक जमा करनी होगी फीस
वे कैंडिडेट्स जो एएमयू यूजी फर्स्ट मेरिट लिस्ट में सेलेक्ट हो जाते हैं उन्हें सीट स्वीकार करके एडमिशन फीस 28 से 29 नवंबर 2022 के बीच जमा करनी होगी. सीट स्वीकार करने और फीस जमा करने की अंतिम तारीख लेट फीस के साथ 30 नवंबर 2022 है.
ऐसे कराएं रजिस्ट्रेशन
- रजिस्ट्रेशन कराने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी amu.ac.in पर.
- यहां होमपेज पर लिंक दिया होगा जिस पर लिखा होगा AMU UG Registration Link. इस पर क्लिक करें.
- ऐसा करते ही जो नया पेज खुले उस पर अपने बेसिक डिटेल्स डालें और लॉगिन क्रेडेंशियल्स जनरेट करें.
- जब रजिस्ट्रेश पूरा हो जाए तो डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और च्वॉइसेस भरें.
- अब फॉर्म सबमिट करें और कंफर्मेशन पेज डाउनलोड कर लें.
- अब एएमयू सीयूईटी एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट निकाल लें.
आप इस डायरेक्ट लिंक से भी रजिस्ट्रेशन के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: यहां निकली सरकारी नौकरी, देखें डिटेल्स
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI