AMU Exams 2020: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी ने कुछ समय पहले घोषणा की कि एएमयू के बचे हुए अंडरग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट एग्जाम्स 05 अगस्त 2020 से आयोजित होंगे. ये पेपर फाइनल ईयर स्टूडेंट्स के बचे हुए 30 प्रतिशत अंकों के लिए आयोजित कराए जाएंगे. यूनिवर्सिटी ने कहा कि फाइनल ईयर स्टूडेंट्स की बची परीक्षाएं पांच अगस्त से आयोजित होंगी और इन परीक्षाओं का मोड ऑनलाइन होगा. यही नहीं ये एग्जाम वीवा-वॉएस फॉरमेट में संपन्न कराए जाएंगे. यह निर्णय कोविड की वजह से लिया गया है. इस साल कोविड के कारण बहुत सी परीक्षाएं संपन्न नहीं हो पायीं और अभी भी कोरोना के बढ़ते केसेस को देखते हुए इन एग्जाम्स को ऑफलाइन मोड में संपन्न कराना संभव नहीं है. बचे एग्जाम ऑनलाइन कराए जाने का फैसला विभिन्न पदाधिकारियों की बैठक में लिया गया.
एएमयू में क्लासेस भी होंगी ऑनलाइन –
एक बार अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के फाइनल ईयर के स्टूडेंट्स की बची परीक्षाएं हो जाने के बाद अगले एकेडमिक सेशन यानी साल 2020-21 के लिए ऑनलाइन क्लासेस भी संचालित की जाएंगी. हालांकि ऑनलाइन क्लासेस का यह फैसला सिर्फ कुछ समय के लिए है जब तक कोरोना की वजह से स्थितियां सामान्य नहीं हो जातीं. एक बार सबकुछ ठीक हो जाएगा तो ऑनलाइन क्लासेस बंद करके सामान्य तरीके से पठन-पाठन आरंभ हो जाएगा.
यूनिवर्सिटी ने पहले ही फाइनल ईयर के स्टूडेंट्स का 70 प्रतिशत इवैल्युएशन परीक्षा के विभिन्न तरीके अपनाकर पूरा कर लिया था, बचे तीस प्रतिशत के लिए अब परीक्षा आयोजित होगी ताकी एग्जाम प्रक्रिया पूर्ण की जा सके. यूजीसी ने कुछ दिनों पहले ही कहा था कि सभी यूनिवर्सिटीज़ को सितंबर महीने के पहले फाइनल ईयर के स्टूडेंट्स की परीक्षाएं कंडक्ट करानी है. इसके लिए सभी यूनिवर्सिटीज़ अपनी सहूलियत और सुविधा के हिसाब से कोई भी तरीका जैसे ऑनलाइन, ऑफलाइन या ब्लंडेड फॉर्म अपना सकती हैं लेकिन परीक्षा आयोजन आवश्यक है.
IAS Success Story: अपने पहले ही अटेम्पट में सफल होने वाले अंकित तब तक नहीं रुके जब तक नहीं मिल गया IAS पद
गुजरात यूनिवर्सिटी कल जारी करेगी बी.कॉम की पहली मेरिट लिस्ट, ऐसे करें चेक
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI