Online MBA: करियर में आएगा उछाल, नौकरी के साथ लें ऑनलाइन एमबीए की डिग्री, जानें इसके फायदे
Online MBA Benefits: नौकरी के साथ ऑनलाइन एमबीए करने से आपको करियर में अच्छी ग्रोथ मिल सकती है. इसके अलावा इस तरह से पढ़ाई करने से और भी बहुत फायदे उठाए जा सकते हैं.
What Are The Benefits of Online MBA: ग्रेजुएशन के बाद एमबीए की डिग्री आपको करियर में आगे बढ़ने में बहुत मदद कर सकती है. हालांकि कई बार ऐसा होता है कि बहुत से कैंडिडेट्स एमबीए की डिग्री के लिए कॉलेज ज्वॉइन नहीं कर पाते. ऐसे में ऑनलाइन एमबीए की डिग्री एक ऑप्शन है जिसका फायदा उठाया जा सकता है. ये ऑप्शन जॉब करने वालों या न करने वालों, दोनों के लिए खुला है. इससे आपको करियर में आगे बढ़ने में तो मदद मिलती ही है साथ ही और भी बहुत से फायदे होते हैं.
क्या हैं ऑनलाइन एमबीए के फायदे
- ऑनलाइन एमबीए में आपको फ्लेक्सबिलिटी मिलती है. आप अपनी सुविधा के हिबास से कोर्स, वीडियो लेसन, क्विज वगैरह ज्वॉइन कर सकते हैं. क्लास का टाइम खुद तय कर सकते हैं. ताकि नौकरी या दूसरे कामों के साथ भी एमबीए हो जाए.
- ये पैसा बचाने में भी मदद करता है. अगर आपको कॉस्ट कटिंग करनी है तो ऑनलाइन एमबीए एक ऑप्शन हो सकता है. ऑन-कैम्पस एक्सपेंसेस के साथ ही कम्यूटिंग तक इससे बहुत से क्षेत्रों में पैसा बचता है. नौकरी कर रहे हैं तो सैलरी भी मिलती है और पढ़ाई भी साइड में चलती रहती है.
- आपकी नॉलेज बढ़ती है और जिसका फायदा आपको नौकरी से लेकर प्रमोशन तक में मिलता है. फाइनेंस, एकाउंटिंग, मार्केटिंग की जानकारी बढ़ती है और बिजनेल एनालिटिक्स, इंटरनेशनल बिजनेस की जानकारी होने से और क्षेत्रों में फायदा पहुंचता है.
- ये आपके प्रमोशन के चांस बढ़ाता है, सैलरी बढ़िया मिलने लगती है और इससे जॉब सिक्योरिटी भी बढ़ती है. ऑनलाइन एमबीए के बाद आप आसानी से नौकरी पा भी सकते हैं और करियर स्विच भी कर सकते हैं.
इन जगहों से कर सकतें हैं कोर्स
आईआईएम कोझिकोड, एमाइटी ऑनलाइन यूनिवर्सिटी, आईआईएम इंदौर, एलियांस स्कूल ऑफ बिजनेस, एक्सएलआरआई वगैरह से बहुत से कोर्स किए जा सकते हैं. आप अपनी जरूरत के मुताबिक चुनाव कर सकते हैं.
कोर्स का चुनाव करते समय इंस्टीट्यूट या यूनिवर्सिटी का ब्रैंड, फैकल्टी की प्रोफाइल, कोर्स का क्यूरिकुलम और ड्यूरेशन, प्राइस, प्लेसमेंट या करियर सपोर्ट, पियर ग्रुप प्रोफाइल, स्पेशियलाइजेशन ऑप्शंस और टाइम कमिटमेंट कुछ एरिया हैं जिन्हें जरूर चेक कर लें.
यह भी पढ़ें: RSMSSB 20 हजार से ज्यादा पद पर करेगा भर्ती
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI