AP Grama Sachivalyam Exam 2020 Answer Key Released: आंध्र प्रदेश ग्राम सचिवालय रिक्रूटमेंट परीक्षा 2020 की आंसर की रिलीज कर दी गयी है. वे कैंडिडेट जो इस परीक्षा में बैठे हों, वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं और अपने आंसर मैच कर सकते हैं. इसके साथ ही इन आंसर कीज पर ऑब्जेक्शन भी किया जा सकता है, जिसके लिए एक सीमित समय तय किया गया है. एपी ग्राम सचिवालय परीक्षा की आंसर कीज पर ऑब्जेक्शन 03 अक्टूबर 2020 तक किए जा सकते हैं. आंसर की डाउनलोड करने या ऑब्जेक्शन करने के लिए भी कैंडिडेट को एपी ग्राम सचिवालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता है – gramasachivalayam.ap.gov.in. इस तारीख के पहले भी आपत्ति कर सकते हैं लेकिन इस तारीख के बाद आपत्ति स्वीकार नहीं होगी.


आपकी जानकारी के लिए बता दें इस साल कुल 10,56,931 कैंडिडेट्स ने इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था. अगर कुल वैकेंसीज की बात करें तो इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 16,208 वैकेंसीज को भरा जाना है. इनमें से भी 14,062 वैकेंसी ग्राम सचिवालय के लिए हैं और 2,166 वैकेंसी वार्ड सचिवालय के लिए हैं.


इस परीक्षा के विषय में कोई और जानकारी प्राप्त करने के लिए दो और वेबसाइट्स भी इस्तेमाल की जा सकती हैं, जिनका पता है -  vsws.ap.gov.in


wardsachivalayam.ap.gov.in.


ऐसे करें आंसर की डाउनलोड –




  • आंसर की डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले एपी ग्राम सचिवालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.

  • यहां होमपेज पर उस लिंक पर जाएं जिस पर लिखा हो ‘Revised Initial Keys’.

  • इस पर क्लिक करते ही एक नया पेज खुल जाएगा.

  • इस नये पेज पर जाएं और परीक्षा का नाम सेलेक्ट करें.

  • इतना करते ही पीडीएफ के फॉरमेट में आंसर की कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगी.

  • यहां से इसे डाउनलोड कर लें और अपने आंसर मैच कर लें.

  • चाहें तो एक प्रिंट भी निकाल सकते हैं.


IAS Success Story: नौकरी के साथ दी परीक्षा और दूसरे प्रयास में बने गणेश कुमार UPSC टॉपर, जानते हैं कैसे

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI