Andhra Pradesh Grama Sachivalayam Exam 2020 Postponed: आंध्र प्रदेश ग्राम सचिवालय रिक्रूटमेंट परीक्षा 2020 को फिलहाल के लिए स्थगित कर दिया गया है. पुराने शेड्यूल के अनुसार यह परीक्षा 09 अगस्त से 14 अगस्त 2020 के मध्य आयोजित करायी जानी थी. लेकिन कोरोना के बढ़ते केसेस को देखते हुए फिलहाल परीक्षा स्थगित कर दी गयी है. अब यह परीक्षा कब आयोजित होगी फिलहाल इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गयी है पर संबंधित अधिकारियों ने यह कहा है कि जल्द ही परीक्षा की नयी तारीख घोषित की जाएगी. कैंडिडेट्स से अनुरोध है कि विस्तार से जानकारी हासिल करने के लिए वे आंध्र प्रदेश ग्राम सचिवालय की वेबसाइट देखते रहे. ऐसा करने के लिए वेबसाइट का एड्रेस है  gramsachivalayam.ap.gov.in


इसके अलावा भी दो और वेबसाइट्स से इस बारे में जानकारी प्राप्त की जा सकती है. इनका पता है.


vsws.ap.gov.in


wardsachivalayam.ap.gov.in.


14,000 पदों के लिए होनी है परीक्षा


इस परीक्षा के स्थगित होने की सूचना पंचायत राज और रूरल डेवलेपमेंट, आंध्र प्रदेश के प्रिंसिपल सेक्रेटरी, आईएएस गोपाल कृष्ण द्विवेदी ने ट्वीट के माध्यम से दी. उन्होंने कहा कि कोरोना की वजह से अब एपी ग्राम सचिवालय परीक्षा 2020 अगस्त के दूसरे हफ्ते में आयोजित नहीं की जाएगी. नयी तारीखों की घोषणा जल्द  होगी.


इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 14,000 पदों को भरा जाना है. इस बाबत विज्ञापन जनवरी महीने में प्रकाशित किया गया था. इन पदों के लिए केवल ऑनलाइन ही आवेदन हो सकता था जिसके लिए तारीख तय की गयी थी 11 जनवरी से 31 जनवरी 2020. ये पद ग्राम सचिवालय के लिए हैं. इस बार कोरोना की वजह से बहुत सी परीक्षाओं का शेड्यूल बदलना पड़ा. एपी ग्राम सचिवालय परीक्षा 2020 भी इससे अछूती नहीं रही. ऐसे में भी समस्या यह है कि कोरोना की स्थिति सुधरने की जगह दिन पर दिन बिगड़ती जा रही है. खैर, फिलहाल कोरोना की वजह से अगस्त में होने वाली यह परीक्षा टाल दी गयी है. अब यह परीक्षा कब आयोजित होगी इसके बारे में पता आने वाले समय पर निर्भर करेगा.


DU Admission 2020: दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमीशन के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि फिर आगे बढ़ी

Delhi University Entrance Test 2020 की तारीखें घोषित, इस डेट से होंगे एग्जाम 

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI