आंध्र प्रदेश इंटीग्रेटेड कॉमन एंट्रेंस टेस्ट रिजल्ट (AP ICET ) 2021 आज, 1 अक्टूबर को घोषित कर दिया गया है. AP ICET परिणाम 2021 के साथ, आंध्र प्रदेश स्टेट काउंसिल ऑफ हायर एजुकेशन (APSCHE)  एडमिनिस्ट्रेटिंग बॉडी ने छात्रों के लिए इंडीविजुअल रैंक कार्ड भी जारी कर दिए हैं. वेंकटेश्वर विश्वविद्यालय  तिरुपति, APSCHE की ओर से AP ICET आयोजित करता है. AP ICET भाग लेने वाले संस्थानों में एमबीए और एमसीए कार्यक्रमों में एडमिशन के लिए आयोजित किया जाता है. शिक्षा मंत्री ने परिणाम की घोषणा करते हुए कहा कि कल से मार्क्स मेमो जारी किया जाएगा.


90 प्रतिशत से ज्यादा छात्र हुए क्वालीफाई


आवेदन करने वाले कुल 42 हजार छात्रों में से 38000 छात्र उपस्थित हुए थे और 90 प्रतिशत से ज्यादा छात्र क्वालीफाई हुए हैं. AP ICET वेबसाइट पर AP ICET 2021 परिणाम पब्लिश किया गया है. AP ICET परिणाम 2021 को आधिकारिक वेबसाइट sche.ap.gov.in/ICET/ पर चेक करने के लिए उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन नंबर और हॉल टिकट नंबर यूज करना होगा.


AP ICET परिणाम 2021 को कैसे करें चेक



  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट sche.ap.gov.in/ICET/ पर जाएं.

  • डेजिग्नेटेड “परिणाम” लिंक पर क्लिक करें.

  • रजिस्ट्रेशन नंबर और हॉल टिकट नंबर सहित लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें.

  • डिटेल्स सबमिट करें और AP ICET 2021 रैंक कार्ड / परिणाम एक्सेस करें

  • अपना परिणाम डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए इसका प्रिंट आउट लेकर रख लें.


ये भी पढ़ें


DU First Cut off List 2021 : UG कोर्सेस में एडमिशन की फर्स्ट कट-ऑफ लिस्ट आज, यहां स्टेप बाय स्टेप समझें प्रवेश प्रक्रिया


TS PGECET 2021: तेलंगाना स्टेट PGECET 2021 पहले राउंड की काउंसलिंग 4 अक्टूबर से होगी शुरू- रिपोर्ट्स


 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI