AP Inter Supplementary Results 2021:आंध्र प्रदेश इंटर सप्लीमेंट्री परीक्षा 2021 का परिणाम घोषित, यहां करें चेक
AP Inter Supplementary Results 2021: एपी इंटर सप्लीमेंट्री रिजल्ट 2021 आधिकारिक वेबसाइट bie.ap.gov.in पर जारी कर दिया गया है. छात्र अपने लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज कर अपना रिजल्ट एक्सेस कर सकते हैं.
AP Inter Supplementary Results 2021Declared: आंध्र प्रदेश या AP इंटर सप्लीमेंट्री रिजल्ट 2021 घोषित कर दिया गया है. परिणाम बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन आंध्र प्रदेश द्वारा जारी किया गया है. जो उम्मीदवार परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट bie.ap.gov.in, manbadi.co.in पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं. छात्र अपना रिजल्ट अन्य साइटों जैसे examresults.ap.nic.in, results.apcfss.in पर भी चेक कर सकते हैं.
बोर्ड ने फर्स्ट ईयर और सेकंड ईयर दोनों का परिणाम एक साथ घोषित किया है. AP इंटर परीक्षा 2021 को 15 सितंबर से 23 सितंबर 2021 तक आयोजित किया गया था. बोर्ड द्वारा सप्लीमेंट्री परीक्षा उचित कोविड-19 प्रोटोकॉल जैसे मास्क पहनना, सामाजिक दूरी बनाए रखना और अन्य के साथ आयोजित की गई थी.
AP इंटर सप्लीमेंट्री रिजल्ट 2021 कैसे करें डाउनलोड
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bie.ap.gov.in पर जाएं.
- अब उस नोटिफिकेशन पर क्लिक करें जिस पर लिखा है, "एडवांस सप्लीमेंट्री परिणाम 2021"
- एक नई विंडो खुलेगी. उम्मीदवारों को अपने क्रेडेंशियल जैसे अपने हॉल टिकट नंबर और जन्म तिथि के साथ लॉग इन करना होगा.
- इसके बाद परिणाम स्क्रीन पर आ जाएगा.
- अपना इंटर सप्लीमेंट्री परीक्षा 2021 का परिणाम डाउनलोड करें
- भविष्य के संदर्भ के लिए परिणाम का प्रिंट आउट लेकर भी रख लें.
परिणाम से असंतुष्ट छात्र रीवैल्यूएशन के लिए कर सकते हैं आवेदन
छात्र ध्यान दें कि अगर वे अपने परिणाम से संतुष्ट नहीं हैं, तो वे रीवैल्यूएशन के लिए आवेदन कर सकते हैं. करेक्शन सुधार और रीवैल्यूएशन प्रक्रिया 26 अक्टूबर 2021 से शुरू होगी. आंसर बुकलेट के रीवैल्यूएशन की लास्ट डेट 2 नवंबर 2021 है.उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे प्रक्रिया के बारे में ज्यादा अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें.
बता दें कि इस साल, सामान्य और वोकेशनल कोर्सेज के 3 लाख 24 हजार 800 छात्र फर्स्ट ईयर की परीक्षा में शामिल हुए थे. सेकंड ईयर के लिए 14 हजार 950 छात्र एपी इंटर सप्लीमेंट्री परीक्षा 2021 के लिए उपस्थित हुए.
ये भी पढ़ें
JEE Advanced AAT 2021 Result: आर्किटेक्चर एप्टीट्यूड टेस्ट 2021 का परिणाम घोषित, यहां पर करें चेक
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI