आंध्र प्रदेश लॉ कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (AP LAWCET) हॉल टिकट 2021 जारी कर दिए गए हैं. परीक्षा आयोजित करने वाली संस्था ने AP LAWCET और AP PGLCET दोनों के लिए हॉल टिकट जारी किए हैं. इन परीक्षाओं के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट sch.ap.gov.in पर जाकर अपने हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं.


AP LAWCET 2021 हॉल टिकट 22 सितंबर 2021 को होने वाली परीक्षा के लिए जारी किए गए हैं. यह हॉल टिकट पोस्ट ग्रेजुएट परीक्षाओं के लिए भी है. उम्मीदवार उसी लिंक से अपने हॉल टिकट डाउनलोड कर सकेंगे. हॉल टिकट परीक्षा के दिन और उसके बाद भी सबसे महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट मे से एक हैं. उम्मीदवारों को अपने एडमिट कार्ड को परीक्षा हॉल में ले जाना अनिवार्य है ऐसा नहीं करने पर उन्हें परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी.


AP LAWCET हॉल टिकट 2021 कैसे डाउनलोड करें



  • APSCHE की आधिकारिक वेबसाइट sch.ap.gov.in पर जाएं.

  • होमपेज पर AP LAWCET 2021' टैब पर क्लिक करें.

  • आपको AP LAWCET और AP PGLCET स्क्रीन पर रीडायरेक्ट किया जाएगा.

  • अब होमपेज पर एक लिंक होगा जिस पर लिखा होगा, 'डाउनलोड हॉल टिकट'.

  • अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, क्वालिफाइंग हॉल टिकट नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें और फिर 'डाउनलोड हॉल टिकट' पर क्लिक करें.

  • आपका AP LAWCET हॉल टिकट 2021 या AP PGLCET हॉल टिकट  स्क्रीन पर आ जाएगा.

  • अपना हॉल टिकट डाउनलोड करें और एग्जाम डे व भविष्य के संदर्भ के लिए इसका प्रिंट आउट लेकर रख लें.


रेग्यूलर LLB कोर्सेज में एडमिशन के लिए आयोजित होता है AP LAWCET


बता दें कि श्री पद्मावती महिला विश्वविद्यालय द्वारा आंध्र प्रदेश स्थित संस्थानों में शैक्षणिक वर्ष 2021-22 के लिए रेग्यूलर एलएलबी (3 और 5 वर्ष) और एलएलएम (2 वर्ष) कोर्सेज में एडमिशन के लिए 22 सितंबर को AP LAWCET 2021 आयोजित की जा रही है. परीक्षा एक ही सेशन में आयोजित की जाएगी सुबह 11.00 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक.


ये भी पढ़ें


MPSC Civil Judge admit card 2021: एमपीएससी ने सिविल जज मुख्य परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड किया जारी, 26 सितंबर को होगी परीक्षा


GATE 2022: गेट 2022 के लिए आवेदन प्रक्रिया की लास्ट डेट नजदीक, यहां चेक करें डिटेल्स


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI