AP PGECET Admit Card 2021: आंध्र प्रदेश PGECET 2021 के हॉल टिकट जारी, जानें कैसे करें डाउनलोड
AP PGECET Admit Card 2021: आंध्र प्रदेश पीजी इंजीनियरिंग कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2021 के एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट she.ap.gov.in/pgecet पर जारी कर दिए गए हैं. परीक्षा 27 से 29 सितंबर के बीच होगी
आंध्र प्रदेश पोस्ट ग्रेजुएट इंजीनियरिंग कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (AP PGECET ) 2021 के हॉल टिकट जारी कर दिये गए हैं. AP PGECET प्रशासन निकाय, आंध्र प्रदेश स्टेट काउंसिल ऑफ हायर एजुकेशन (APSCHE) द्वारा हॉल टिकट को आधिकारिक वेबसाइट she.ap.gov.in/pgecet पर जारी किया गया है. जिन उम्मीदवारों ने एकेडमिक ईयर 2021-22 के लिए इंजीनियरिंग कोर्सेज में रेगुलर पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम्स में एडमिशन के लिए आवेदन किया है, वे अपने AP PGECET एडमिट एक्सेस कर सकेंगे.
AP PGECET 2021 हॉल टिकट डाउनलोड करने के लिए, उम्मीदवारों को अपने AP PGECET रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्मतिथि का उपयोग करके लॉग इन करना होगा. AP PGECET हॉल टिकट 2021 में परीक्षा केंद्रों के नाम और डिटेल सहित उम्मीदवार पर्सनल डिटेल्स मेंशन है.
AP PGECET 2021 एडमिट कार्ड कैसे करें डाउनलोड
- सबसे पहले एपी पीजीईसीईटी 2021 की आधिकारिक वेबसाइट she.ap.gov.in/pgecet पर जाएं.
- "हॉल टिकट" लिंक पर क्लिक करें.
- लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें
- डिटेल्स सबमिट करें और अपना AP PGECET 2021 एडमिट कार्ड एक्सेस करें
- भविष्य के संदर्भ के लिए एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट लेकर रख लें
उम्मीदवार ध्यान दें कि AP PGECET 2021 एडमिट कार्ड बेहद जरूरी डॉक्यूमेंट है और एग्जाम के दिन इसे ले जाना अनिवार्य है. बिना एडमिट कार्ड के एग्जाम सेंटर में एंट्री नहीं दी जाएगी.
27 से 29 सितंबर के बीच होगी AP PGECET 2021 परीक्षा
बता दें कि AP PGECET 2021 को 27 सितंबर से 29 सितंबर के बीच दो पालियों में आयोजित किया जाएगा. श्री वेंकटेश्वर विश्वविद्यालय APSCHE की ओर से AP PGECET का संचालन किया जाता है.
नोट- उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे ज्यादा जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.
ये भी पढ़ें
JNUEE 2021: जेएनयू एंट्रेंस एग्जाम 2021 आज से शुरू, यहां चेक करें एग्जाम डे गाइडलाइन्स
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI