कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए आंध्र  प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने सोमवार को राज्य भर में 20 अप्रैल से कक्षा 1 से 9 तक के हॉस्टल और कोचिंग सेंटर सहित सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया,  हालांकि, COVID-19 मामलों में स्पाइक के बावजूद, कक्षा 10 और इंटरमीडिएट के छात्रों के लिए परीक्षाएं तय शेड्यूल के मुताबिक आयोजित की जाएंगी.


तय कार्यक्रम के अनुसार होंगी बोर्ड परीक्षाएं


राज्य के शिक्षा मंत्री आदिमलापु सुरेश ने बताया कि दसवीं और बारहवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं तय कार्यक्रम के अनुसार ही आयोजित की जाएगी. उन्होंने दसवीं और बारहवीं की परीक्षा में किसी प्रकार के बदलाव से इंकार कर दिया. बता दें कि राज्य में 10वीं की परीक्षाएं 7 जून से 16 जून तक होनी हैं जबकि 12वीं की परीक्षाएं 5मई से 23 मई तक आयोजित की जानी हैं. 


स्कूलों में कोरोना संक्रमण के खिलाफ बरती जा रही जरूरी सावधानी


शिक्षा मंत्री ने कहा कि सभी स्कूलों में कोरोना संक्रमण के खिलाफ आवश्यक सावधानी बरती जा रही है और जरूरी दिशा-निर्देशों का पालन कर जा रहा है. उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा हर दिन स्थिति की समीक्षा की जा रही है और छात्रों के कोरोना संक्रमण परीक्षण भी आयोजित किए जा ररहे हैं.


 ज्यादातर राज्यों ने 10की परीक्षा कैंसिल और 12वीं की स्थगित की


इस बीच, अधिकांश राज्यों और केंद्रीय बोर्डों ने कक्षा 10 की परीक्षा को रद्द या स्थगित कर दिया है और कक्षा 12 की परीक्षाओं को स्थगित किया गया है. वहीं कई राज्यों में स्थिति की समीक्षा 1 जून को की जाएगी उसके बाद ही परीक्षाओं की नई तारीख को लेकर घोषणा की जाएगी. 


गौरतलब है कि देशभर में कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड तोड़ मामले दर्ज किए जा रहे हैं. हर दिन ढाई लाख से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. इस वजह से केंद्र और राज्य सरकार द्वारा संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए कड़े कदम उठाए जा रहे हैं. 


ये भी पढ़ें


IAS Success Story: ग्रेजुएशन के दौरान UPSC में जाने का मन बनाया, लगातार दो बार परीक्षा पास कर नवनीत बनीं आईएएस अफसर


IAS Success Story: यूपीएससी की परीक्षा पहले प्रयास में पास की, अच्छी रैंक नहीं मिली तो दूसरा प्रयास किया और प्रियांक बने आईएएस


 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI