Anil Ambani Educational Qualification: जब भी भारत के अमीर लोगों का जिक्र होता है तब अंबानी परिवार का नाम जरूर आता है. धीरूभाई अंबानी के दो बेटे हैं जिनमें से एक मुकेश अंबानी हैं और दूसरे अनिल अंबानी हैं. एक वक्त अनिल अंबानी अमीरों की लिस्ट में धूम मचाते थे. हालांकि मुकेश अंबानी इस लिस्ट में लगातार कई सालों से अपना जलवा बिखेरते आए हैं. आज हम अनिल अंबानी की बात करेंगे, आइए जानते हैं उन्होंने कहां से पढ़ाई-लिखाई की है.
अनिल अंबानी किसी समय दुनिया के छठे सबसे अमीर व्यक्ति थे. वह राज्य सभा के संसद सदस्य के तौर पर भी काम कर चुके हैं. अनिल अंबानी ने दूरसंचार, मनोरंजन, वित्तीय सेवाओं, बिजली जैसे क्षेत्रों में अपना हाथ आजमाया है. अनिल अंबानी को भारत के सबसे बड़े आईपीओ , रिलायंस पावर का श्रेय भी दिया जाता है. आज सेबी ने बिजनेसमैन अनिल अंबानी के ऊपर सख्त कार्रवाई की है. सेबी ने अनिल अंबानी को सिक्योरिटी मार्केट से पांच वर्ष के लिए प्रतिबंधित कर दिया है. इसके अलावा उनके ऊपर भारी जुर्माना भी लगाया है. अनिल अंबानी रिलायंस इंडस्ट्रीज के संस्थापक धीरूभाई अंबानी और उनकी मां कोकिलाबेन अंबानी के छोटे बेटे हैं.
कहां से हुई पढ़ाई
अनिल अंबानी की स्कूली पढ़ाई मुंबई के ही हिल ग्रेंजे स्कूल से हुई है. अनिल अंबानी ने मुंबई विश्वविद्यालय के केसी कॉलेज से ग्रेजुएशन की है. उनके पास साइंस में डिग्री है. इसके बाद अनिल अंबानी एमबीए की पढ़ाई करने के लिए व्हार्टन में पेंसिल्वेनिया विश्वविद्यालय गए. जहां से उन्होंने 1983 में एमबीए की डिग्री हासिल की.
पत्नी और बेटे कर चुके हैं इन संस्थनों से पढ़ाई
अनिल अंबानी की पत्नी की बात की जाए तो टिना अंबानी ने अपनी हाई स्कूल की पढ़ाई MM Pupils Own School से पूरी की. बाद में उन्होंने जय हिंद कॉलेज से आर्ट्स में डिग्री ली. अनिल अंबानी के बेटों की पढ़ाई की बात करें तो दोनों बेटे जय अनमोल और जय अंशुल की शुरुआती पढ़ाई मुंबई के कैनन स्कूल से हुई है. इसके बाद यूके के वारविक बिजनेस स्कूल से पढ़ाई की. वहीं, अंशुल ने न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी के स्टर्न स्कूल ऑफ बिजनेस से बिजनेस मैनेजमेंट में डिग्री प्राप्त की है.
यह भी पढ़ें: बिना पहचान बताए यहां ये यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल परीक्षा में गड़बड़ी की सूचना, नोट कर लें नंबर
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI