दूध बेचने वाले की बेटी ने ऐसे सीखा तीर कमान चलाना, रग-रग में जोश भर देगी इनकी कहानी
Who is Ankita Bhakat: अंकिता भकत पेरिस ओलंपिक में तीरंदाजी में भारत का प्रतिनिधित्व कर रही हैं. वह पश्चिम बंगाल से ताल्लुक रखती हैं और एक आर्थिक रूप से कमजोर परिवार से आती हैं.
Success Story of Ankita Bhakat: कहते हैं, सपने देखने वालों को उड़ान भरनी आती है. लेकिन हर सपने को साकार करने के लिए कभी ना थकने वाले प्रयास की जरूरत होती है. परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी, पिता दूध बेचकर जैसे-तैसे घर चलाते थे. लेकिन बेटी को अपने परिवार का मान बढ़ाना था. जिसके लिए बेटी ने जी तोड़ मेहनत कीई और आज वह तीरंदाजी के मैदान में ऐसा जादू बिखेर रहीं है कि पूरा देश उस पर गर्व कर रहा है. ये कहानी है पश्चिम बंगाल की अंकिता भकत की. जो पेरिस ओलंपिक (Paris Olympic 2024) में देश का प्रतिनिधित्व कर रही हैं.
अंकिता भकत (Ankita Bhakat) के लिए तीरंदाजी का सफर आसान नहीं रहा. कोलकाता के सर्कस मैदान में एक स्थानीय प्रतियोगिता ने उनकी जिंदगी बदल दी. एक दूधवाले के घर में जन्मी अंकिता के पास ना तो अच्छे उपकरण थे और ना ही कोई खास ट्रेनिंग प्रशिक्षण. आर्थिक तंगी ने उनके हौसलों को तोड़ने की कोशिश की लेकिन अंकिता ने हार नहीं मानी.
18 की उम्र में भारत का प्रतिनिधित्व
अंकिता भकत ने स्थानीय क्लब में उधार के उपकरण लेकर प्रैक्टिस शुरू कर दी. दिन-रात एक करके उन्होंने अपनी प्रतिभा को निखारा. साल 2014 में उनकी मेहनत रंग लाई और उन्हें टाटा तीरंदाजी अकादमी में जगह मिल गई. जमशेदपुर में कोच धर्मेंद्र तिवारी, पूर्णिमा महतो और राम अवधेश के निर्देशन में अंकिता ने अपनी काबिलियत को और ज्यादा निखारा. केवल 18 साल की उम्र में अंकिता ने भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए अमेरिका के यांकटन में विश्व तीरंदाजी युवा चैंपियनशिप में भाग लिया. जिसके बाद से आज तक उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा. वर्ष 2015 में ही अंकिता ने सियोल इंटरनेशनल यूथ आर्चरी फेस्ट में रजत और कांस्य पदक जीता.
अंकिता के नाम दर्ज हैं कई पदक
अंकिता ने तीरंदाजी में 2017 में एशिया कप और राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में फाइनल तक का सफर तय किया. उन्होंने खेलो इंडिया महिला नेशनल रैंकिंग में अपना पहला स्वर्ण पदक जीता, जो उनकी कई सफलताओं में से एक है. वह मिश्रित टीम में 2017 विश्व चैंपियन, 2022 एशियाई खेलों में टीम रिकर्व कांस्य पदक विजेता हैं. उन्होंने एशियाई चैंपियनशिप में 3 टीम पदक अपने नाम किए. साल 2021 में अंकिता को रजत पदक, वर्ष 2019 और 2023 में कांस्य पद हासिल हुआ. अंकिता ने 2024 के फाइनल वर्ल्ड आर्चरी ओलंपिक क्वालीफायर में टॉप 8 में जगह बनाकर ओलंपिक में अपना स्थान सुनिश्चित किया. वह पेरिस ओलंपिक खेलों 2024 में देश का प्रतिनिधित्व कर रहीं हैं.
यह भी पढ़ें- देश में इतनी लड़कियां छोड़ देती हैं स्कूल, बेहद चिंताजनक हैं आंकड़े, जानें इसकी क्या है वजह
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI