अन्ना यूनिवर्सिटी ने अंडरग्रेजुएट (UG) और पोस्टग्रेजुएट (PG) व पीएचडी स्टूडेंट्स (PhD) के लिए नवंबर सेशन के री-एगाजमिनेशन और अप्रैल-मई एग्जामिनेशन के लिए हॉल टिकट जारी कर दिए हैं. छात्र एग्जाम कंट्रोलर की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर छात्र पोर्टल पर लॉग इन करके अपने हॉल टिकट को डाउनलोड कर सकते हैं. छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे लेटेस्ट अपडेट के लिए विश्वविद्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट पर रेग्यूलर विजिट करते रहें.
यूनिवर्सिटी ने परीक्षा के लिए जारी की गाइडलाइन्स
यूनिवर्सिटी ने परीक्षा के लिए दिशा-निर्देश भी जारी किए हैं, जिसके अनुसार हॉल टिकट छात्रों के रजिस्टर्ड मेल आईडी पर भी भेजे जाएंगे, जो परीक्षा नियंत्रक के कार्यालय के पास उपलब्ध हैं. हॉल टिकट डाउनलोड करने के लिए छात्र वेबसाइट coe1.annauniv.edu पर अन्ना यूनिवर्सिटी स्टूडेंट लॉगिन पोर्टल यूज करें.
अन्रा यूनिवर्सिटी ने ऑफिशियल बयान में ये कहा है
यूनिवर्सिटी द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि, “हॉल टिकट समय-समय पर विश्वविद्यालय द्वारा जारी नियमों और निर्देशों के अनुसार जारी किया जाता है. यदि छात्र हॉल टिकट में दी गई रिक्वायमेंट्स को पूरा नहीं करते हैं तो छात्र द्वारा दी गई परीक्षा को रद्द माना जाएगा.”
होम एग्जामिनेशन के तौर पर आयोजित की जाएंगी परीक्षा
बता दें कि टेस्ट तीन घंटे के लिए होम एग्जामिनेशन ( गृह परीक्षा) के रूप में आयोजित किए जाएंगे. इसमें कहा गया है कि प्रश्नों का पैटर्न वही होगा जो ऑफलाइन परीक्षा के लिए अपनाया गया था.गौरतलब है कि री-एग्जामिनेशन उन छात्रों के लिए आयोजित किए गए हैं जो फरवरी-मार्च-अप्रैल में नवंबर-दिसंबर 2020 की परीक्षा में उपस्थित हुए थे और अप्रैल-मई 2021 की परीक्षाएं दूसरे सेमेस्टर पीजी (PG) कार्यक्रमों को छोड़कर वर्तमान सेमेस्टर कार्यक्रमों के लिए हैं.
ये भी पढ़ें
GATE 2022: इन 5 आसान टिप्स से करें GATE 2022 की तैयारी, एग्जाम में करेंगे अच्छा स्कोऱ
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI