Anna University Result 2021: अन्ना यूनिवर्सिटी ने री -एग्जाम का रिजल्ट किया जारी, यहां करें चेक
स्टूडेंट्स अपने रोल नंबर का यूज करके अन्ना यूनिवर्सिटी के री-एग्जाम परिणाम 2021 को एक्सेस कर सकते हैं. बीटेक, बीई, एमटेक, एमई, एमसीए और एमबीए कर रहे रेग्यूलर छात्रों के लिए परीक्षा आयोजित की गई थी
Anna University Re Exam Result 2021: अन्ना यूनिवर्सिटी ने अप्रैल और मई 2021 में हुए री-एग्जाम के परिणाम को जारी कर दिया है. अन्ना यूनिवर्सिटी से एफिलिएटेड कॉलेजों में पढ़ने वाले सभी रेग्यूलर छात्रों का परिणाम घोषित किया गया है. री-एग्जाम परिणाम के बारे में ज्यादा जानकारी अन्ना यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट coe1.annauniv.edu पर जाकर प्राप्त की जा सकती है.
स्टूडेंट्स अपने रोल नंबर का यूज करके अन्ना यूनिवर्सिटी के री-एग्जाम परिणाम 2021 को एक्सेस कर सकते हैं. बता दें कि परीक्षा बीटेक, बीई, एमटेक, एमई, एमसीए और एमबीए कर रहे रेग्यूलर छात्रों के लिए आयोजित की गई थी.
अन्ना यूनिवर्सिटी द्वारा इन वेबसाइट्स coe1.annauniv.edu, coe2.annauniv.edu और aucoe.annauniv.edu पर भी परिणाम ऑनलाइन घोषित किए गए हैं.
अन्ना यूनिवर्सिटी रिजल्ट 2021को कैसे चेक करें
- अन्ना यूनिवर्सिटी/परीक्षा नियंत्रक की आधिकारिक वेबसाइट annauniv.edu पर जाएं.
- होमपेज पर उपलब्ध 'री-एग्जाम रिजल्ट' सेक्शन में जाएं.
- ऑल्टरनेटिवली अन्ना यूनिवर्सिटी रिजल्ट 2021 लिंक पर क्लिक करें.
- एक नई विंडो पर, लॉग इन करने के लिए क्रेडेंशियल दर्ज करें.
- अन्ना यूनिवर्सिटी रिजल्ट 2021 चेक करें और डाउनलोड करें.
- भविष्य के संदर्भ के लिए परिणाम और मार्कशीट का एक प्रिंटआउट लेकर रख लें.
परीक्षा ऑफलाइन मोड में आयोजित की गई थी
बता दें कि नवंबर-दिसंबर 2020 की परीक्षा में बैठने वाले छात्रों के लिए फरवरी-मार्च-अप्रैल में री-एग्जाम आयोजित किया गया था .परीक्षा ऑफ़लाइन मोड में कोविड- 19 प्रोटोकॉल और SOP के साथ आयोजित की गई थी. विश्वविद्यालय बाद में मार्कशीट की फिजिकल कॉपी जारी करेगा. बाकी की परीक्षा का परिणाम भी जल्द ही घोषित किया जाएगा.
ये भी पढ़ें
MP School Reopening Update: सितंबर में खुल सकते हैं मध्य प्रदेश में कक्षा 6 से 8 तक के स्कूल
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI