KCET 2021 Answer Key: कर्नाटक कॉमन एंट्रेंस टेस्ट ( KCET) आंसर-की जारी कर दी गई है. आंसर-की 28 और 29 अगस्त 2021 को आयोजित की गई परीक्षा के लिए जारी की गई है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट cetonline.karnataka.gov.in पर जाकर फिजिक्स, कैमेस्ट्री, मैथ्स और बायोलॉजी के पेपर की प्रोविजनल आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं. उम्मीदवार ध्यान दें कि आंसर-की पर ऑब्जेक्शन 4 सितंबर 2021 शाम 5:30 बजे तक उठा सकते हैं.
उम्मीदवार कर्नाटक एग्जामिनेशन अथॉरिटी की वेबसाइट पर लिंक सेलेक्ट करके जस्टिफिकेशन के साथ अपनी आपत्तियां ऑनलाइन जमा कर सकते हैं. अथॉरिटी एक्सपलेनेशन या वर्जन कोड और प्रश्न संख्या या प्रॉपर मेंशन ऑफ सब्जेक्ट के उचित उल्लेख के ऑब्जेक्शन पर विचार नहीं करेगा. KCET 2021 का परिणाम 20 सितंबर 2021 को घोषित होने की संभावना है और काउंसलिंग अक्टूबर के पहले सप्ताह में शुरू होने की उम्मीद है.
KCET आंसर-की कैसे डाउनलोड करें और ऑब्जेक्शन कैसे उठाए
- सबसे पहले कर्नाटक एग्जामिनेशन अथॉरिटी की आधिकारिक वेबसाइट cetonline.karnataka.gov.in पर जाएं.
- होमपेज पर उपलब्ध लेटेस्ट अनाउंसमेंट सेक्शन पर जाएं.
- एक सुटेबल लिंक पर क्लिक करें और पीडीएफ फॉर्मेट में आंसर-की डाउनलोड करें.
- ऑल्टरनेटिवली यहां फिजिक्स, कैमेस्ट्री, मैथ्स और बायोलॉजी के लिंक पर क्लिक करें.
- भविष्य के संदर्भ के लिए KCET आंसर-की 2021 का प्रिंट ले लें.
- ऑब्जेक्शन उठाने के लिए कैंडिडेट्स लॉगिन' पर जाएं.
- लॉग इन करने के लिए यूजर आईडी, पासवर्ड और कैप्चा दर्ज करें.
- स्पेसिफाइड फॉर्मेट के अनुसार ऑब्जेक्शन फॉर्म भरें, लागू शुल्क का भुगतान करें और जमा करें.
KCET 2021 परिणाम फाइनल आंसर-की पर बेस्ड होगा
उम्मीदवारों को पीडीएफ फॉर्मेट में अपने ऑब्जेक्शन के लिए सपोर्टिंग डॉक्यूमेंट्स जमा करने होंगे. फाइनल केसीईटी आंसर-की 2021 तैयार करने में सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी का निर्णय अंतिम है. KCET 2021 परिणाम पूरी तरह से फाइनल आंसर-की पर आधारित होगा. लास्ट मिनट की परेशानी से बचने के लिए, उम्मीदवारों को KCET आंसर-की 2021 डाउनलोड करने और समय सीमा के भीतर अपनी आपत्तियां उठाने की सलाह दी जाती है.
ये भी पढ़ें
Jamia Millia Islamia : जामिया यूनिवर्सिटी पॉलिटेक्निक डिप्लोमा कोर्स को मिली AICTE से मान्यता
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI