आंध्र प्रदेश इंजीनियरिंग कॉमन एंट्रेंस टेस्ट या AP ECET 2021 की प्रीलिमनरी आंसर-की 20 सितंबर यानी आज जारी की जाएगी. AP ECET 2021 आंसर-की आंध्र प्रदेश स्टेट काउंसिल ऑफ हायर एजुकेशन( APSCHE) की ओर से जवाहरलाल नेहरू प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, अनंतपुर द्वारा जारी की जाएगी, उम्मीदवार इसके बारे में ज्यादा जानकारी आधिकारिक वेबसाइट sche.ap.gov.in पर जाकर ले सकते हैं.


उम्मीदवार ध्यान दें कि यह प्रीलिमनरी आंसर-की है और उम्मीदवारों को इसे लेकर 23 सितंबर 2021 तक ऑब्जेक्शन यदि कोई है तो उठाने की अनुमति दी जाएगी. AP ECET 2021 फाइनल आंसर-की उम्मीदवारों द्वारा उठाई गई आपत्तियों पर विचार करने के बाद जारी की जाएगी. इसके बाद AP ECET 2021 का परिणाम घोषित किया जाएगा.


इंजिनियरिंग और फॉर्मेसी कोर्सेज में लिया जा सकता है एडमिशन


बता दें कि AP ECET 2021 परीक्षा विभिन्न इंजीनियरिंग के साथ-साथ फार्मेसी कोर्सेज में उम्मीदवारों के एडमिशन के लिए आयोजित की जाती है. उम्मीदवारों को विभिन्न एजुकेशनल इंस्टीट्यूट में सेकेंड ईयर लेटरल एंट्री के माध्यम से प्रवेश मिलता है.


AP ECET 2021 महत्वपूर्ण तिथियां



  1. AP ECET 2021 आंसर-की जारी होने की तारीख -20 सितंबर  2021

  2. AP ECET 2021 ऑब्जेक्शन उठाने की अंतिम तिथि - 23 सितंबर 2021

  3. AP ECET 2021 फाइनल आंसर की जारी होने की तारीख - 1 अक्टूबर, 2021

  4. AP ECET 2021 परिणाम घोषित होने की तारीख -1 अक्टूबर, 2021


AP ECET 2021 आंसर-की कैसे करें  डाउनलोड



  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट sche.ap.gov.in पर जाएं.

  • AP ECET 2021 प्रीलिमनरी आंसर-की वाले नोटिफिकेशन पर क्लिक करें.  

  • लिंक एक्टिव होने पर स्क्रीन पर एक नई विंडो दिखाई देगी.

  • उम्मीदवार आंसर-की को उन कोर्सेज के अनुसार चेक कर सकते हैं जिनके लिए उन्होंने आवेदन किया था.

  • उम्मीदवार के संबंधित कोर्स आंसर-की पर क्लिक करते ही एक नया पीडीएफ खुल जाएगा.

  • उम्मीदवार भविष्य के संदर्भ के लिए आंसर-की की एक कॉपी डाउनलोड कर लें.


5 अक्टूबर को जारी होगी AP ECET 2021 रैंक


उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे ज्यादा जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें. अभ्यर्थी इस बात का भी ध्यान रखें कि अगर वे कोई ऑब्जेक्शन दर्ज कर रहे हैं तो उन्हें इसके साथ सपोर्टिंग डॉक्यूमेंट्स भी जमान करने होंगे. वहीं AP ECET 2021 रैंक 5 अक्टूबर  2021 को परिणाम घोषित होने के बाद जारी की जाएगी.


ये भी पढ़ें


UP ANM Recruitment 2021: यूपी एनएचएम ने 5000 पदों पर निकाली भर्तियां, 30 सितंबर तक करें अप्लाई


RRC NR Recruitment 2021: उत्तर रेलवे में 10वीं पास युवाओं के लिए निकली भर्तियां, इस दिन से करें आवेदन


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI