उत्तर प्रदेश कॉमन एंट्रेंस टेस्ट या UPCET 2021 प्रोविजनल आंसर-की नेशनल टेस्टिंग एजेंसी या NTA द्वारा जारी कर दी गई है.इसके साथ ही आंसर शीट भी जारी कर दी गई है.उम्मीदवार इस संबंध में ज्यादा जानकारी आधिकारिक वेबसाइट upcet.nta.nic.in पर जाकर ले सकते हैं.
आंसर-की से असंतुष्ट छात्र उठा सकते हैं ऑब्जेक्शन
UPCET 2021परीक्षा NTA द्वारा 5 और 6 सितंबर को आयोजित की गई थी. एनटीए द्वारा जारी आधिकारिक नोटिस के अनुसार, जो उम्मीदवार आंसर-की से संतुष्ट नहीं हैं, वे इसके लिए ऑब्जेक्शन उठा सकते हैं. हालांकि, आवेदन पत्र भरने के बाद ही उम्मीदवारों द्वारा आपत्ति उठाई जाएगी. उम्मीदवारों को आवेदन पत्र भरते समय प्रत्येक प्रश्न के लिए 200 रुपये का नॉन रिफंडेबल भुगतान करना होगा. भुगतान नेट बैंकिंग या डेबिट या क्रेडिट कार्ड के माध्यम से ऑनलाइन करना होगा.
यूपीसीईटी 2021 के लिए क्वालिफाई करने वाले उम्मीदवारों को काउंसलिंग और सीट आवंटन के लिए बुलाया जाएगा. आवंटन परीक्षा में रैंक/स्कोर के आधार पर किया जाएगा.
UPCET 2021 आंसर की कैसे करें डाउनलोड
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upcet.nta.nic.in पर जाएं.
- वेबसाइट पर UPCET 2021 आंसर-की चैलेंज यूजी या UPCET 2021 आंसर-की चैलेंज पीजी के लिंक पर क्लिक करें.
- उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि उन्हें अपनी क्रेडेंशियल जैसे आवेदन संख्या और पासवर्ड या आवेदन संख्या और जन्म तिथि के साथ लॉग इन करना होगा.
- उम्मीदवारों को भविष्य के संदर्भ के लिए पासवर्ड की एक कॉपी लेकर रखनी चाहिए.
एक्सपर्ट पैनल चेक करेगा आंसर-की पर उठाई गई आपत्ति
यदि उम्मीदवार आसंर-की को चैलेंज करते हैं, तो इसे सब्जेक्ट एक्सपर्ट के एक पैनल द्वारा देखा जाएगा. उम्मीदवार की आपत्ति सही पाए जाने पर आंसर-की को रिवाइज किया जाएगा. उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि विशेषज्ञों के पैनल द्वारा किया गया निर्णय अंतिम माना जाएगा. अगर उम्मीदवारों को कोई संदेह होता है, तो वे upcet@nta.nic.in पर लिखें या वे एनटीए हेल्पलाइन नंबर-011 4075 9000 पर कॉल कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें
CBSE Board Exam 2022: सभी स्कूल आज से जमा कर सकते हैं 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए LOC
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI