आंध्र प्रदेश 10वीं कक्षा का परिणाम 6 अगस्त 2021 यानी आज शाम 5 बजे घोषित कर दिया जाएगा. प्रदेश के शिक्षा मंत्री आदिमुलापु सुरेश आज विजयवाड़ा के आर एंड बी बिल्डिंग मीडिया पॉइंट में एक संवाददाता सम्मेलन में 10वीं के परिणामों की घोषणा करेंगे. जिन छात्रों ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है, वे और अन्य स्टेकहोल्डर्स परिणाम जारी होने के बाद बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन आंध्र प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट bse.ap.gov.in पर जाकर अपना 10वीं कक्षा का रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
इस साल कुल 5.38 लाख छात्रों ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है. छात्र स्कूल लॉगिन का उपयोग करके अपना आंध्र प्रदेश 10वीं का परिणाम डाउनलोड कर सकेंगे.


इंटरनल असेसमेंट पॉलिसी के आधार पर तैयार किया गया है परिणाम
आंध्र प्रदेश इंटर के परिणाम 23 जून 2021 को घोषित किए जा चुके हैं. गौरतलब है कि इस साल, बोर्ड ने कक्षा 10 और कक्षा 12 दोनों की परीक्षाओं को रद्द कर दी थी और आंतरिक मूल्यांकन नीति के अनुसार छात्रों का परिणाम तैयार किया गया है. बता दें किआंध्र प्रदेश 10वीं का परिणाम कक्षा 9 और कक्षा 10 की आंतरिक परीक्षा में प्राप्त छात्रों के अंकों के आधार पर तैयार किया गया है.


ऐसे चेक करें AP 10वीं कक्षा का परिणाम
1-सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट examresults.ap.nic.in या bse.ap.gov.in पर जाएं.
2- इसके बाद “AP SSC result 2021” लिंक पर क्लिक करें.
3- मांगी गई सभी डिटेल्स भरें.
4-अब सबमिट कर दें.
5- आपका AP 10वीं का रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.
6- अपना परिणाम डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए उसका प्रिंटआउट लेकर रख लें.


पिछले साल AP 10वीं का पासिंग प्रतिशत 94.88% था
बता दें कि पिछले साल, कुल 6.3 लाख छात्र 10वीं की परीक्षा में उपस्थित हुए थे और 94.88% ने परीक्षा पास की थी. वही इस साल बोर्ड को हाईएस्ट पासिंग प्रतिशत की उम्मीद है क्योंकि परिणाम आंतरिक मूल्यांकन नीति के आधार पर तैयार किए गए हैं.
 ये भी पढ़ें


Bharat Electronics Limited Jobs 2011: 500 पदों पर निकली भर्ती, जानें डिटेल्स और आवेदन की अंतिम तारीख


ITBP Recruitment 2021: भारत तिब्बत सीमा पुलिस में कॉन्सटेबल की भर्ती, इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI