AP EAMCET 2021: इंजीनियरिंग स्ट्रीम के लिए AP EAMCET 2021 परीक्षा आज से शुरू, यहां जानें एग्जाम डे की गाइडलाइन्स
इंजीनियरिंग स्ट्रीम के लिए AP EAMCET 2021 की परीक्षा 19 अगस्त 2021 यानी आज से शुरू हो गई है. परीक्षा में बैठने वाले उम्मीदवारों एग्जाम डे के निर्देश, ड्रेस कोड, कोविड- 19 SOP यहां चेक कर सकते हैं.
![AP EAMCET 2021: इंजीनियरिंग स्ट्रीम के लिए AP EAMCET 2021 परीक्षा आज से शुरू, यहां जानें एग्जाम डे की गाइडलाइन्स AP EAMCET 2021: AP EAMCET 2021 exam for engineering stream begins today, know exam day guidelines here AP EAMCET 2021: इंजीनियरिंग स्ट्रीम के लिए AP EAMCET 2021 परीक्षा आज से शुरू, यहां जानें एग्जाम डे की गाइडलाइन्स](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/27/ccf4b04e04b372926d1e2a8ba251dd6b_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
आंध्र प्रदेश इंजीनियरिंग कृषि और मेडिकल कॉमन एंट्रेंस टेस्ट, AP EAMCET 2021 परीक्षा 19 अगस्त 2021 यानी आज से शुरू हो रही है. इंजीनियरिंग और कृषि स्ट्रीम के लिए परीक्षा दो पालियों में सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित की जाएगी. जो कैंडिडेट्स AP EAMCET 2021 परीक्षा के लिए उपस्थित हो रहे हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट sche.ap.gov.inपर जाकर ज्यादा जानकारी ले सकते हैं.
आंध्र प्रदेश स्टेट काउंसिल ऑफ हायर एजुकेशन ने 12 अगस्त 2021 को परीक्षा के दिन के निर्देश के साथ हॉल टिकट जारी किए थे. AP EAMCET 2021 इंजीनियरिंग परीक्षा 19, 20, 23, 24 और 25 अगस्त, 2021 को आयोजित की जाएगी. हालांकि, कृषि और फार्मेसी परीक्षा 3, 6 और 7 सितंबर, 2021 को आयोजित की जाएगी.
AP EAMCET 2021 परीक्षा की अवधि 3 घंटे होगी
बता दें कि AP EAMCET 2021 एक ऑफलाइन कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम हैं. परीक्षा की अवधि 3 घंटे की होगी जिसमें 160 प्रश्न होंगे, प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा. प्रश्न पत्र में गणित में 80 प्रश्न, भौतिकी में 40 प्रश्न और रसायन विज्ञान में 40 प्रश्न होंगे. गौरतलब है कि उम्मीदवारों को परीक्षा के दिन निर्देश, ड्रेस कोड और कोविड दिशानिर्देशों का पालन करना होगा.
AP EAMCET 2021 एग्जाम डे के निर्देश, ड्रेस कोड, कोविड-19 दिशानिर्देश ये हैं
- उम्मीदवार ध्यान रखें कि AP EAMCET 2021 एडमिट कार्ड परीक्षा में शामिल होने के लिए एक जरूरी डॉक्यूमेंट्स है.
- उम्मीदवारों को AP EAMCET 2021 परीक्षा शुरू होने से 2 घंटे पहले ऑनलाइन परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा.
- किसी भी कारण से यदि उम्मीदवार दिए गए स्लॉट में उपस्थित नहीं हो पाते हैं, तो उन्हें अनुपस्थित माना जाएगा.
- उम्मीदवारों को " फिल्ड इन ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म" इनविजिलेटर को जमा करना होगा. फॉर्म को गैजेटेड ऑफिसर द्वारा अटेस्टेड होना चाहिए और हाल ही की एक कलर्ड फोटो फॉर्म पर पेस्ट होनी चाहिए.
- रिजर्व कैटेगिरी से संबंधित उम्मीदवार को ऑनलाइन आवेदन पत्र में भरे हुए "जाति प्रमाण पत्र" के साथ अटेस्टेड "जाति प्रमाण पत्र" इनविजिलेटर को जमा करना होगा.
- उम्मीदवारों को परीक्षा हॉल में कोई स्टडी मैटिरियल, कैलकुलेटर, स्लाइड नियम, लॉग टेबल, कैलकुलेटर की सुविधा वाली इलेक्ट्रॉनिक घड़ियां, आदि ले जाने की अनुमति नहीं है.
- जहां तक ड्रेस कोड का सवाल है, उम्मीदवारों ध्यान रखें कि पूरी बाजू के कपड़े, पर्स या किसी अन्य सामान की अनुमति नहीं है.
- परीक्षा हॉल में प्रवेश करने से पहले उम्मीदवारों को मास्क पहनना अनिवार्य है, अपने हाथों को सैनिटाइज करना होगा और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा.
AP EAMCET स्टेल लेवल एंट्रेंस एग्जाम है
बता दें कि आंध्र प्रदेश इंजीनियरिंग कृषि और मेडिकल कॉमन एंट्रेंस टेस्ट, AP EAMCET राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षा है. . परीक्षा आंध्र प्रदेश राज्य उच्च शिक्षा परिषद द्वारा वर्ष में एक बार आयोजित की जाती है. इस परीक्षा को क्वालिफाई करने वाले उम्मीदवार राज्य भर में इंजीनियरिंग, कृषि और मेडिकल कोर्सेज में एडमिशन ले सकते हैं.
ये भी पढ़ें
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)