AP EAMCET 2021: परीक्षा में बचे हैं सिर्फ दो दिन, यहां जानें अच्छे स्कोर के लिए तैयारी के लास्ट 2 डेज Tips
AP EAMCET 2021 के हॉल टिकट जारी किए जा चुके हैं और परीक्षा 19 अगस्त से शुरू हो जाएगी. ऐसे में इस एग्जाम की तैयारी के लिए काफी कम समय बचा है. यहां जानें तैयारी के लिए लास्ट 2 डेज टिप्स
जवाहरलाल नेहरू टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी (JNTUK), काकीनाडा ने आधिकारिक वेबसाइट sche.ap.gov.in पर AP EAMCET 2021 हॉल टिकट जारी कर दिए हैं. AP EAMCET 2021 में बस चंद दिन बचे हैं. ये परीक्षा 19, 20, 23, 24 और 25 अगस्त 2021 को आयोजित की जानी है. अब जबकि हॉल टिकट जारी किए जा चुके हैं तो एग्जाम के लिए बहुत कम समय बचा है. जो लोग परीक्षा देने की योजना बना रहे हैं वे AP EAMCET 2021 में बेस्ट स्कोर करने के लिए लास्ट डेज की तैयारी में इन टिप्स को जरूर फॉलो करें.
1-पिछले वर्ष के प्रश्न पत्र जरूर सॉल्व करें
AP EAMCET 2021 आंसर-की के साथ पिछले वर्ष के प्रश्न पत्र परीक्षा की तैयारी के लिए सबसे अच्छे स्रोत हैं. एग्जाम के लेवल के बारे में एक आइडिया लेने के लिए कैंडिडेट्स को इन्हें जरूर सॉल्व करना चाहिए.
2-10-घंटे की स्टडी प्लान को फॉलो करें
AP EAMCET 2021 को क्लियर करने के लिए, छात्र 6-घंटे के स्टडी प्रोग्राम को फिजिक्स कैमेस्ट्री और मैथ्स प्रत्येक के लिए दो घंटे में डिवाइड कर सकते हैं. जिन सब्जेक्ट्स में आप कमजोर हैं उन्हें दो घंटे ज्यादा दें और लास्ट के दो घंटे में रिवीजन करें. इसके साथ ही एक घंटे का रिलैक्सेशन ब्रेक भी जरूर लें.
3-नई चीजें सीखना शुरू न करें
AP EAMCET 2021 के लिए ये बचे हुए 2 से तीन दिन काफी महत्वपूर्ण हैं, इसलिए कोई भी नया सब्जेक्ट या कोई मुश्किल चैप्टर शुरू न करें.किसी भी कंफ्यूजन और चिंता से बचने के लिए उम्मीदवारों को केवल वही रिवाइज करना चाहिए जो उन्होंने पहले से तैयार किया हुआ है.
4- AP EAMCET 2021 के लिए टाइम को अच्छे से मैनेज करें
AP EAMCET 2021 प्रश्न पत्र पैटर्न के अनुसार, पहले 15 मिनट प्रश्न पत्र को ठीक से पढ़ने के लिए हैं, इसलिए इसे ध्यान से पढ़ें, किए जाने वाले प्रश्नों को मार्क करें और उसके बाद ही पेपर से शुरू करें. जिन प्रश्नों को नहीं जानते हैं उन्हें देखकर घबराएं नहीं, बल्कि स्कोरिंग पर ध्यान दें. परीक्षा कैसे देनी है, इसकी बेहतर समझ पाने के लिए एक ऑनलाइन AP EAMCET 2021 मॉक टेस्ट जरूर दें.
5-सभी फॉर्मूले आपके टिप पर होने चाहिए
कैमेस्ट्री सेक्शन फॉर्मूला बेस्ड होता है इसलिए सभी फॉर्मूले अच्छे से रिवाइज कर लें. वैसे अक्सर अक्सर देखा जाता है कि परीक्षा में 15-20 प्रश्न आसान/मध्यम स्तर के होते हैं और उनमें से केवल 5-7 ही मुश्किल होते हैं, इसलिए इसके बारे में चिंतित न हों. एक्सपर्ट्स के मुताबिक, AP EAMCET परीक्षा में कैमेस्ट्री सबसे ज्यादा स्कोरिंग सब्जेक्ट है.
बता दें कि AP EAMCET एक स्टेट लेवल एग्जाम है, जो बीटेक, बीएससी (कृषि), बीएससी (हॉर्टिकल्चर), फार्म डी या बीफार्मा, बीवीएससी और एएच आदि कोर्सेज में एडमिशन के लिए आयोजित की जाती है. ये परीक्षा साल में केवल एक बार सीबीटी मोड में आयोजित की जाती है.
ये भी पढ़ें
CUCET 2021: कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2021 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, 1 सितंबर है लास्ट डेट
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI