AP ECET 2021: जवाहरलाल नेहरू टेक्नोलॉजी यूनिवर्सिटी, अनंतपुर (JNTUA) ने इंजीनियरिंग कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2021 (AP ECET-2021) के लिए हॉल टिकट जारी कर दिया है. रजिस्टर्ड उम्मीदवार अपने हॉल टिकट आधिकारिक वेबसाइट sche.ap.go.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं.


यूनिवर्सिटी आंध्र प्रदेश राज्य उच्च शिक्षा परिषद (APSCHE) की ओर से परीक्षा आयोजित करेगी. AP ECET  2021 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन जुलाई और अगस्त में आयोजित किया गया था.


AP ECET  2021 का आयोजन 19 सितंबर को किया जाएगा


JNTUA आंध्र के संस्थानों में एकेडमिक ईयर 2021-22 के लिए इंजीनियरिंग / फार्मेसी कोर्सेज में सेंकेड ईयर लेटरल एंट्री एडमिशन के लिए 19 सितंबर को AP ECET  2021 आयोजित करेगा. परीक्षा दो सेशन में आयोजित की जाएगी  सुबह 9 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक और दोपहर 3.00 बजे से शाम 06.00 बजे तक.


AP ECET हॉल टिकट 2021 डाउनलोड कैसे करें



  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट sche.ap.go.in /ECET पर जाएं.

  • डाउनलोड हॉल टिकट लिंक पर क्लिक करें.

  • हॉल टिकट डाउनलोड करने के लिए पंजीकरण और जन्म तिथि दर्ज करें.

  • AP ECET हॉल टिकट स्क्रीन पर आ जाएगा.

  • डाउनलोड करें और एक प्रिंटआउट लेकर रख लें.


उम्मीदवारों को सलाह दी जाती ही कि वे परीक्षा से संबंधित लेटेस्ट जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट sche.ap.go.in  पर नजर बनाए रखें. 


ये भी पढ़ें


JEE Main Session 4 Result: जानें कब जारी होगा JEE  मेन सेशन 4 परीक्षा परिणाम 2021, कैसे कर सकेंगे चेक


NIRF Ranking 2021: लगातार तीसरे वर्ष IIT मद्रास बना भारत का बेस्ट इंस्टीट्यूट, 7 IITs ने बनाई टॉप 10 में जगह


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI