आंध्र प्रदेश, एपी इंटर परीक्षा 2021 जुलाई में आयोजित किए जाने की उम्मीद है. स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट परीक्षा आंध्र प्रदेश (BIEAP) जल्द ही 12वीं की परीक्षा को लेकर टाइम टेबल जारी कर सकता है. एपी इंटर परीक्षा 2021 के बारे में अधिक अपडेट के लिए छात्र बीआईईएपी की आधिकारिक वेबसाइट bie.ap.gov.inपर देख सकते हैं.
टाइमटेबल जारी होते ही उपलब्ध होंगे एडमिट कार्ड
बता दें कि टाइम टेबल जारी होने के बाद कक्षा 12वीं की परीक्षाओं के प्रवेश पत्र भी उपलब्ध होंगे. गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए आंध्र प्रदेश सरकार ने पहले 5 मई, 2021 से शुरू होने वाली एपी इंटर परीक्षा 2021 को स्थगित कर दी थी.
10वीं की परीक्षा भी स्थगित कर दी गई हैं
इससे पहले, आंध्र प्रदेश सरकार ने AP SSC परीक्षा 2021 को अगली सूचना तक के लिए स्थगित कर दिया था. मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी आधिकारिक नोटिस के अनुसार, सरकार ने कक्षा 10 की परीक्षा स्थगित कर दी है और जुलाई में स्थिति की समीक्षा के बाद नई तारीखों की घोषणा की जाएगी. बता दें कि आंध्र प्रदेश बोर्ड की परीक्षाएं 7 जून से 16 जून, 2021 तक आयोजित होने वाली थीं.
आंध्र प्रदेश में 12वीं की परीक्षा के जुलाई में होने की संभावना
23 मई, 2021 को केंद्रीय शिक्षा मंत्री के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक में कक्षा 12 की परीक्षा आयोजित करने के दो विकल्पों पर चर्चा की गई थी. परीक्षा पर निर्णय 1 जून, 2021 को घोषित होने की उम्मीद है. वहीं कई राज्यों ने कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा जल्द या बाद में आयोजित करने का निर्णय लिया है. इस बीच, एक स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आंध्र प्रदेश में जुलाई में कक्षा 12 की परीक्षा आयोजित करने की संभावना है. हालांकि, छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे एपी इंटर परीक्षा 2021 को लेकर किसी भी आधिकारिक घोषणा पर नजर रखें.
ये भी पढ़ें
NISER Recruitment 2021: साइंटिफिक ऑफिसर D और C के पदों के लिए 10 जून तक करें आवेदन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI