AP Inter Result 2021: आंध्र प्रदेश 12वीं के नतीजे आज 4 बजे होंगे घोषित, ऐसे चेक करें परिणाम
AP Inter Result 2021: आंध्र प्रदेश 12वीं कक्षा का परिणाम आज शाम जारी कर दिया जाएगा. 15 लाख से ज्यादा छात्र अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट्स पर देख सकेंगे.
![AP Inter Result 2021: आंध्र प्रदेश 12वीं के नतीजे आज 4 बजे होंगे घोषित, ऐसे चेक करें परिणाम AP Inter Result 2021: Andhra Pradesh 12th results will be declared today at 4 pm, results of 15 lakh students will come AP Inter Result 2021: आंध्र प्रदेश 12वीं के नतीजे आज 4 बजे होंगे घोषित, ऐसे चेक करें परिणाम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/26/2ccfabe6252f29c8943410d004600d16_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन, आंध्र प्रदेश (BIEAP) 23 जुलाई 2021 यानी आज शाम 4 बजे कक्षा 12 परीक्षा परिणाम जारी करेगा. राज्य के शिक्षा मंत्री औदिमुलपु सुरेश ने एपी इंटर कक्षा 12 के परिणाम की तारीख और समय की पुष्टि की है.मंत्री शाम 4 बजे निर्धारित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में परिणाम घोषित करेंगे, जिसके बाद आधिकारिक वेबसाइट्स पर रिजल्ट लाइव कर दिए जाएंगे.
इंटर के 15 लाख छात्रों का परिणाम जारी किया जाएगा
इस साल आंध्र प्रदेश बोर्ड इंटर परीक्षा के लिए 15 लाख से अधिक छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. कक्षा 12वीं एपी इंटर के परिणाम जारी किए जाने के बाद आधिकारिक वेबसाइटों examresults.ap.nic.in, results.bie.ap.gov.in, results.apcfss.in और bie.ap.gov.in पर जारी किए जाएंगे. पिछले साल, आंध्र प्रदेश कक्षा 12 के परिणाम 12 जून को घोषित किए गए थे और कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 63 प्रतिशत था.
AP कक्षा 12 परिणाम 2021 मूल्यांकन मानदंड
कोरोना महामारी की वजह से एपी इंटर की परीक्षा रद्द कर दी गई थीं. इस साल छात्रों का परिणाम ऑल्टरनेटिव असेसमेंट क्राइटेरिया के आधार पर तैयार किए गए हैं. आंध्र प्रदेश मूल्यांकन योजना स्कीम के अनुसार छात्रों का मूल्यांकन कक्षा 10 और कक्षा 11 की परीक्षा में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा. इसके तहत कक्षा 10 के टॉर 3 विषयों में प्राप्त अंकों को 30 प्रतिशत वेटेज दिया गया है. बाकी 70 प्रतिशत वेटेज छात्रों द्वारा इंटरमीडिएट प्रथम वर्ष या कक्षा 11 में प्राप्त अंकों को दिया गया है.
AP इंटर 2021 का परिणाम कैसे करें चेक
- किसी भी ऑफिशियल रिजल्ट वेबसाइट examresults. ap.nic.in, results.bie.ap.gov.in, results.apcfss.in और bie.ap.gov.in पर जाएं.
- होमपेज पर डेजिगनेटेड AP इंटर परिणाम लिंक पर क्लिक करें.
- क्रेडेंशियल भरें और लॉगिन करें.
- परिणाम डिस्प्ले स्क्रीन पर आ जाएगा.
- परिणाम डाउनलोड करें और प्रिंट आउट लेकर रख लें.
बता दें कि पहले कोरोना महामारी के बावजूद आंध्र प्रदेश सरकार अन्य राज्यों के विपरीत, इस साल बोर्ड परीक्षा आयोजित करने की इच्छुक थी. आंध्र प्रदेश सरकार का कहना था उनके पास अन्य राज्य और केंद्रीय बोर्डों की तरह परीक्षाओं का 'विश्वसनीय विकल्प' नहीं है. हालांकि बाद में प्रदेश सरकार को सर्वोच्च न्यायालय की 31 जुलाई की समय सीमा के मद्देनजर बोर्ड परीक्षाओं को रद्द करने का फैसला लेना पड़ा था.
ये भी पढ़ें
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)