अरुणाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (APPSC) ने AP पुलिस PET परिणाम 2021 घोषित कर दिया है. जो उम्मीदवार PET या फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट में शामिल हुए थे वे अपना परिणाम आयोग की आधिकारिक वेबसाइट appsc.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. अरुणाचल प्रदेश पुलिस PET परीक्षा 31 मार्च  2021 से 7 मई 2021 तक पुलिस प्रशिक्षण केंद्र, बांदेरदेवा में आयोजित की गई थी.


जिन उम्मीदवारों के नाम मेरिट सूची में हैं अब वे अगले राउंड में उपस्थित होने के लिए एलिजिबल हैं.  लिखित परीक्षा 22 अगस्त 2021 को आयोजित की जाएगी. उम्मीदवार 11 अगस्त, 2021 यानी आज से अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे.


AP पुलिस PET परिणाम 2021कैसे करें चेक



  • सबसे पहले अरुणाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट appsc.gov.in पर जाएं.

  • होमपेज पर उपलब्ध 'रिजल्ट टैब' पर जाएं.

  • ऑल्टरनेटिवली यहां डायरेक्ट लिंक AP पुलिस  PET परिणाम 2021 पर क्लिक करें.

  • एपी पुलिस पीईटी परिणाम 2021 चेक करें और डाउनलोड करें.

  • भविष्य के संदर्भ के लिए परिणाम या मेरिट सूची का एक प्रिंट भी लेकर रख लें.


एडमिट कार्ड 11 अगस्त से 21 अगस्त 2021 तक करें डाउनलोड


उम्मीदवारों इस बात का ध्यान रखें कि एडमिट कार्ड 11 अगस्त 2021 से 21 अगस्त 2021 तक डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध होगा. एपी पुलिस पीईटी परिणाम 2021 के अनुसार अगले दौर के लिए कुल 8494 उम्मीदवारों का चयन किया गया है.


APPSC ने अपनी वेबसाइट पर रोल नंबर के साथ उम्मीदवारों के सेंटर वाइज आवास लिस्ट को भी अपलोड किया है. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि AP पुलिस PET परिणाम 2021 के बारे में लेटेस्ट अपडेट और जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें.


ये भी पढ़ें


CBSE की 10वीं और 12वीं कंपार्टमेंट, इंप्रूवमेंट परीक्षा से संबंधित पूरी डिटेल यहां जानें


CBSE Examination 2021: सीबीएसई की वैकल्पिक और कंपार्टमेंट परीक्षाएं 25 अगस्त से होंगी, 15 अगस्त तक करें आवेदन


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI