AP POLYCET 2021: ऑनलाइन आवेदन प्रोसेस शुरू, 13 अगस्त तक कर सकते हैं अप्लाई
आंध्र प्रदेश स्टेट बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन एंड ट्रेनिंग ने AP POLYCET 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. कैंडिडेट्स आवेदन फॉर्म आधिकारिक पोर्टल पर 13 अगस्त 2021 तक जमा कर सकते हैं.
स्टेट बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन एंड ट्रेनिंग, आंध्र प्रदेश, विजयवाड़ा ने पॉलिटेक्निक कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (POLYCET) के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र जारी कर दिए हैं. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 27 जुलाई से शुरू हुआ था वहीं एंट्रेंस एग्जाम के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 13 अगस्त 2021 है.
AP POLYCET 2021 में भाग लेने के इच्छुक उम्मीदवार अपना आवेदन पत्र आधिकारिक वेबसाइट polycetap.nic.inपर जाकर जमा कर सकते हैं.
AP POLYCET 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
1-सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट polycetap.nic.in पर जाएं.
2-होमपेज के टॉप मेन्यू पर मौजूद 'ऑनलाइन आवेदन' लिंक पर जाएं.
3-'एसएससी रिजल्ट अवेटिंग’ या ‘ऑलरेडी गॉट एसएससी रिजल्ट’ से ऑप्शन को सेलेक्ट करने के लिए नीचे स्क्रॉल करें.
4-ऑल्टरनेटिवली दिए गए लिंक 'AP POLYCET 2021' आवेदन ऑनलाइन पर क्लिक करें.
5-एक नई विंडो पर, मोबाइल नंबर, जन्म तिथि, पासिंग ईयर और ओटीपी जैसी डिटेल्स भरें.
6 'शो एप्लीकेशन' लिंक पर क्लिक करें और 'AP POLYCET 2021' आवेदन फॉर्म भरें.
7-आवश्यकतानुसार दस्तावेज अपलोड करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
उम्मीदवारों को आवेदन पत्र के साथ शुल्क का भुगतान भी करना होगा
उम्मीदवारों को अपनी फोटो और साइन भी अपलोड करने होंगे और आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. AP POLYCET का आयोजन राज्य भर के विभिन्न सरकारी और निजी संस्थानों में इंजीनियरिंग या गैर-इंजीनियरिंग ब्रांचों में डिप्लोमा कोर्सेस में एडमिशन देने के लिए किया जाता है. ये परीक्षा 1 सितंबर को सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित की जाएगी और परिणाम 11 सितंबर को टेंटेटिवली घोषित किए जा सकते हैं.
लेटेस्ट अपडेट के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर करें विजिट
ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार AP POLYCET 2021 परीक्षा 1 सितंबर 2021 को आयोजित की जाएगी. ज्यादा जानकारी के लिए, उम्मीदवार या तो वेबसाइट के होम पेज पर 'APPOLYCET-2021 बुकलेट' देख सकते हैं या 7901620551 7901620557, 7901620567 नंबर पर कॉल कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें
FCI Result 2021: असिस्टेंट जनरल मैनेजर और MO परीक्षा का रिजल्ट घोषित, जानें DV और इंटरव्यू शेड्यूल
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI