AP SSC Exam 2020 Datesheet Released: आंध्र प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने साल 2020 के लिये एसएससी यानी कक्षा 10 की डेटशीट जारी कर दी है. वे स्टूडेंट्स जो इस साल परीक्षा देने जा रहे हों, वे इस डेटशीट के अनुसार अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दे सकते हैं. स्टेट गर्वनमेंट द्वारा लिये गये इस डिसीज़न के अनुसार एपी एसएससी 2020 परीक्षाएं 10 जुलाई से 15 जुलाई 2020 के बीच आयोजित की जायेंगी.


यह फैसला एजुकेशन डिपार्टमेंट के सीनियर अधिकारी और वहां के शिक्षा मंत्री आदिमलापु सुरेश द्वारा लिया गया. आपकी जानकारी के लिये बता दें कि इस साल लगभग 06 लाख स्टूडेंट्स ने एसएससी परीक्षा में शामिल होने के लिये रजिस्ट्रेशन कराया है. कोरोना वायरस और लॉकडाउन के चलते यह परीक्षा स्थागित कर दी गयी थी. जिसके संबंध में अब फैसला लिया गया है.


केवल 06 मुख्य विषयों की परीक्षा होगी –  


इस फैसले में यह भी तय किया गया है कि अब 11 विषयों की परीक्षा जैसा की हमेशा होता था के स्थान पर केवल 06 मुख्य विषयों की परीक्षा आयोजित की जायेगी. बीएसईएपी ने महामारी की वजह से उपजे नाजुक हालातों को देखते हुये यह फैसला सुनाया है. यही नहीं परीक्षा के प्रारूप में भी बदलाव किये गये हैं. चूंकि यह परीक्षा 11 विषयों की न होकर केवल 6 विषयों की हो रही है इसलिये अब परीक्षा 50 अंकों की जगह 100 अंकों की होगी. आमतौर पर, द्वितीय भाषा को छोड़कर सभी विषयों में 50 अंकों के दो पेपर होते हैं. लेकिन इस बार सीमित समय के कारण इन पेपरों को मर्ज किया जा रहा है.


एपी एसएससी डेटशीट 2020 –


बीसीईएपी यह परीक्षाएं 10 जुलाई से आंरभ करेगा  और 15 जुलाई को अंतिम पेपर होगा.


10 जुलाई 2020 – फर्स्ट लैंग्वेज / तेलगू


11 जुलाई 2020 – सेकेंड लैंग्वेज / हिंदी


12 जुलाई 2020 - इंग्लिश


13 जुलाई 2020 – मैथ्स


14 जुलाई 2020 – जनरल साइंस


15 जुलाई 2020 – सोशल स्टडीज़


16 जुलाई 2020 – ओएसएससी मेनः वोकेशनल


सभी परीक्षाओं की टाइमिंग सुबह 9.30 से 12.45 है. सरकार ने बोर्ड को पर्याप्त इंतजाम करने और तैयारी करने के लिए कहा है ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि एसएससी परीक्षा के दौरान स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी सभी सावधानियों और दिशा निर्देशों का पालन हो. उन्होंने यह भी कहा कि परीक्षा केंद्रों पर, छात्रों के बीच एक ही हॉल में सीमित संख्या में छात्रों को बिठाया जाये ताकि उनके बीच सोशल डिस्टेंसिंग लागू हो सके. परीक्षा के दौरान छात्र एक दूसरे से सुरक्षित दूरी पर रहें. परीक्षा हॉल में फेस मास्क भी अनिवार्य कर दिया गया है.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI