Andhra Pradesh Class 10 Result 2023: डायरेक्ट्रेट ऑफ गवर्नमेंट एग्जामिनेशंस, आंध्र प्रदेश आज यानी 6 मई 2023 दिन शनिवार को क्लास दसवीं के नतीजे जारी करेगा. वे छात्र जो इस साल की परीक्षा में बैठे हों, वे रिलीज होने के बाद रिजल्ट इस वेबसाइट से चेक कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट का पता ये है – bse.ap.gov.in. रिजल्ट चेक करने के लिए नीचे बताए गए सिंपल स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं.


इन डेट्स पर हुए थे एग्जाम


बता दें कि एपी एसएससी यानी क्लास दसवीं के एग्जाम 3 अप्रैल के दिन शुरू हुए थे और 18 अप्रैल 2023 तक चले थे. पेपर एक सिंगल शिफ्ट में आयोजित किए गए थे सुबह 9.45 से लेकर दोपहर 12.45 बजे तक. इन पेपरों में दो अपवाद थे. एक था लैंग्वेज पेपर 2 और दूसरा था एसएससी वोकेशनल थ्योरी का पेपर. ये एग्जाम 11.15 और 11.30 बजे क्रमश: खत्म हुए थे.


इतने छात्रों ने दी है परीक्षा


इस बारे में डायरेक्टर ऑफ स्टेट एग्जामिनेशन डी देवानंदा रेड्डी का कहना है कि इस साल की क्लास दसवीं की परीक्षा में 6.5 लाख छात्र शामिल हुए हैं. परीक्षा राज्य के 3,349 केंद्रों में आयोजित की गई थी. स्पॉट वैल्युएशन 19 से 26 अप्रैल 2023 के बीच हुआ था.


इन आसान स्टेप्स से देखें नतीजे



  • रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी bse.ap.gov.in पर.

  • यहां होमपेज पर AP 10th Result नाम का लिंक दिया होगा, इस पर क्लिक करें.

  • ऐसा करते ही एक नया पेज खुलेगा. इस पेज पर आपको अपने लॉगिन डिटेल्स डालने होंगे.

  • डिटेल डालें और एंटर का बटन दबा दें.

  • इतना करते ही आपके नतीजे कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएंगे.

  • यहां से इन्हें चेक कर लें, डाउनलोड कर लें और चाहें तो प्रिंट भी निकाल सकते हैं.

  • इस बारे में कोई भी जानकारी पाने के लिए केवल आधिकारिक वेबसाइट पर ही जाएं.


यह भी पढ़ें: यहां 4 हजार से ज्यादा पद पर चल रही है भर्ती 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI