छात्र-छात्राओं को सहूलियत देने के लिए अब केंद्र सरकार ने एक ओर कदम बढ़ाया है. अब हर विद्यार्थी के लिए आईडी तैयार की जाएगी. जिसमें उनकी सारी एकेडमिक जानकारी दर्ज होगी. इस आईडी का नाम अपार कार्ड रखा गया है. इस कार्ड में छात्र-छात्राओं की एक-एक डिटेल होगी. इस कार्ड के बनने के लिए अभिभावकों से स्वीकृति ली जाएगी.


अपार का मतलब ऑटोमेटेड परमानेंट एकेडमिक अकाउंट है. देश भर के सभी स्कूलों के विद्यार्थियों का अपार आईडी तैयार होगा. एडमिशन प्रोसेस में भी आने वाले समय इसका उपयोग होगा. इस कार्ड में दी गई यूनिक आईडी की मदद से किसी भी जगह स्थित स्कूल को विद्यार्थी की डिटेल प्राप्त हो जाएगी.


होंगी ये डिटेल्स


अपार कार्ड में विद्यार्थी की कई जानकारी होगी. जिनमें नाम, पता, जन्मतिथि, फोटो, एजूकेशन लोन, स्कॉलरशिप, बच्चे के खेलकूद की एक्टिविटी, अवार्ड.  ये पूरी जानकारी आईडी में मौजूद रहेगी. बता दें कि छात्र-छात्राओं को एक आवेदन पत्र दिया जा रहा है, जिसे अभिभावकों की ओर भरवाकर जमा कराया जाएगा. यदि किसी छात्र को स्कूल बदलना पड़ता है तो भी कोई असर नहीं होगा. इस कार्ड नंबर वही रहेगा जो पहले था. आने वाले समय में इसका यूज जरूरी हो जाएगा. 


उच्च शिक्षा और नौकरी के समय फायदा 


बताते चलें कि अपार आईडी की पहल नई शिक्षा नीति (NEP 2020) के तहत की जा रही है. इस आईडी को छात्रों के आधार नंबर से भी लिंक किया जाएगा. अपार आईडी को लेकर सरकार की कई योजनाएं भी शामिल हैं. अपार आईडी की मदद से विद्यार्थियों को क्रेडिट स्कोर मिलेगा. इसका फायदा उन्हें उच्च शिक्षा और नौकरी के समय पर होगा. रिपोर्ट्स के अनुसार नेशनल टेस्टिंग एजेंसी और अन्य विश्वविद्यालयों में आयोजित होने वाले एंट्रेंस एग्जाम में भी इसका इस्तेमाल होगा.


यह भी पढ़ें- Jobs 2023: असिस्टेंट सहित नॉन टीचिंग के इतने पद पर निकली वैकेंसी, ये करें तुरंत अप्लाई


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI