Aparna Yadav Classical Music Education: समाजवादी पार्टी सुप्रीमो मुलायम सिंह की बहू अपर्णा यादव कई कारणों से चर्चा में रहती हैं. साल 2022 में बीजेपी ज्वॉइन करने के बाद किसी न किसी वजह से उनका नाम सुर्खियों में बना रहता है. हालांकि आज हम बात उनके पॉलिटिकल करियर के बारे में नहीं करेंगे बल्कि उनकी पढ़ाई के बारे में करेंगे. इसमें भी खासतौर पर उनकी क्लासिकल एजुकेशन पर फोकस करते हैं. उन्होंने संगीत में नौ साल की शिक्षा ली है.


पहले थोड़ा परिचय


अपर्णा यादव अखिलेश यादव के सौतेले भाई प्रतीक यादव की पत्नी हैं. प्रतीक मुलायम सिंह की दूसरी पत्नी से उतपन्न संतान हैं. अपर्णा यादव के पिता अरविंद बिष्ट पत्रकार हैं. अपर्णा लोरेटो कॉन्वेंट स्कूल, लखनऊ की स्टूडेंट रही हैं. इसके साथ ही उन्होंने मैनचेस्टर विश्वविद्यालय, यू.एस. से इंटरनेशनल रिलेशंस एंड पॉलिटिक्स में मास्टर्स की डिग्री ली है.


उनको सोशल वर्क में भी रुचि है और वे एक संस्था चलाती हैं जो महिलाओं के अधिकारों और उनको सशक्त करने के लिए काम करती है.


यह भी पढ़ें: राजस्थान में निकले असिस्टेंट इंजीनियर पद पर आवेदन करने का एक और मौका, लास्ट डेट आगे बढ़ी


भातखंडे से ली संगीत की शिक्षा


अपर्णा ने क्लासिकल म्यूजिक में भी शिक्षा ली है. उन्होंने भातखंडे संगीत यूनिवर्सिटी, लखनऊ से क्लासिकल म्यूजिक की पढ़ाई की है. उन्होंने नौ साल संगीत की औपचारिक पढ़ाई की है और वे ठुमरी में पारंगत हैं. यहां की फीस की बात करें तो ये कोर्स के मुताबिक अलग-अलग है.


कोर्स के हिसाब से है फीस


भातखंडे संगीत विश्वविद्यालय से कई तरह के कोर्स किए जा सकते हैं. जैसे डिप्लोमा कोर्स, सर्टिफिकेशन कोर्स, बीपीए और एमपीए. इनकी फीस भी अलग-अलग होती है. जैसे डिप्लोमा कोर्स में भी चार ऑप्शन हैं पर मोटी तौर पर कहें तो साल के 6500 से लेकर 10500 रुपये तक फीस के साथ ये कोर्स किया जा सकता है. ये पहले साल का शुल्क है.


इसी तरह सर्टिफिकेशन में भी कई तरह के कोर्स किए जा सकते हैं. इसमें भी पहले साल की फीस साल के 10,500 रुपये तक है. इसी तरह बीपीए कोर्स के लिए कैंडिडेट सो 12 से 13 हजार रुपये पहले साल की फीस के रूप में देने पड़ सकते हैं. एमपीए कोर्स की पहले साल की फीस 8600 रुपये तक है.


कौन-कौन से कोर्स कर सकते हैं


इस यूनिवर्सिटी से कैंडिडेट्स परफॉर्मिंग आर्ट्स, म्यूजिक, डांस और जनरल कोर्स कर सकते हैं. ये कोर्स फुल टाइम हैं और कैंडिडेट्स डिप्लोमा, यूजी, पीजी, सर्टिफिकेशन या पीएचडी में से कोर्स का चुनाव कर सकते हैं.


यह भी पढ़ें: ऑफिसर पद पर नौकरी और डेढ़ लाख सैलरी, तुरंत कर दें बैंक की इस नौकरी के लिए अप्लाई


स्कॉलरशिप भी हैं


यहां योग्य कैंडिडेट्स को स्कॉलरशिप भी मिलती है. आरक्षित श्रेणी के कैंडिडेट्स के लिए भी स्कॉलरशिप है. सेलेक्शन के लिए प्रवेश परीक्षा और इंटरव्यू होता है. कुछ कोर्स में मेरिट के आधार पर भी प्रवेश मिल जाता है. ऊपर बतायी गई फीस के अलावा कैंडिडे्टस को एग्जामिनेशन फीस भी अलग से देनी होती है. इसके अलावा लोकल कैंडिडेट नहीं हैं तो रहने और खाने का खर्च अलग से होता है.


पढ़ाई कंप्लीट करने में लग जाते हैं कई साल


यहां से तीन साल का डिप्लोमा, तीन साल की बैचलर डिग्री, दो साल का मास्टर्स और एक साल का एडवांस लर्निंग का कोर्स करके नौ साल की औपचारिक शिक्षा पूरी की जा सकती है. कई बार आखिरी विकल्प को तीन साल की पीएचडी से भी रिप्लेस किया जाता है. ये कैंडिडेट की च्वॉइस पर निर्भर करता है.


यहां करें संपर्क


ये एक एवरेज फीस की जानकारी है जिसके बारे में डिटेल में और पक्की जानकारी करने के लिए आपको संस्थान की वेबसाइट पर जाना होगा. ऐसा करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट का पता ये है – bsv.ac.in


यह भी पढ़ें: यहां मिल रही है 2.50 लाख महीने की जॉब, इंटरव्यू के बेसिस पर होगा चयन 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI