APICET 2020 exam Date Update: आंध्र प्रदेश स्टेट काउंसिल ऑफ हायर एजुकेशन (APSCHE) ने आंध्र प्रदेश इंटीग्रेटिड कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (APICET) का आयोजन सितंबर में आयोजित करने का फैसला किया है. यह परीक्षा 10 औऱ 11 सितंबर 2020 को आयोजित की जाएगी. इससे संबंधित नोटिस बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर मौजूद है. जो कैंडिडेट्स APICET 2020  की परीक्षा में शामिल होने जा रहें हैं वे परीक्षा तारीख से संबंधित नोटिस को वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं.


APICET 2020 एडमिट कार्ड


इसी के साथ APICET 2020 की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 3 सितंबर को जारी किये जाएगें.  वे सभी कैंडिडेट्स जिन्हें APICET 2020 की परीक्षा में शामिल होना है वे अपने एडमिट कार्ड आंध्र प्रदेश स्टेट काउंसिल ऑफ हायर एजुकेशन (APSCHE) की आधिकारिक वेबसाइट apsche.org पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे.


महत्वपूर्ण तारीखें




  1. APICET 2020 की परीक्षा तारीख: 10 & 11 सितंबर 2020

  2. APICET 2020 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की तारीख: 3 सितंबर 2020 से

  3. आंसर की जारी होने की तारीख: 12 सितंबर 2020 को

  4. आंसर की के खिलाफ आपत्ति दर्ज करने की तारीख: 14 सितंबर


 APICET 2020 आंसर की


आंध्र प्रदेश स्टेट काउंसिल ऑफ हायर एजुकेशन (APSCHE) APICET 2020 परीक्षा की आंसर की 12 सितंबर को जारी करेगा. यह आंसर की परिषद् की ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी. जो कैंडिडेट्स APICET 2020 की परीक्षा में शामिल हुए हैं. वे अपने आंसर का मिलान ऑफिशियल आंसर की से कर सकते हैं. जो स्टूडेंट्स ऑफिशियल आंसर की के किसी आंसर से संतुष्ट नहीं हैं. तो वे अपनी आपनी आपत्ति बोर्ड को दर्ज करा सकते हैं. कैंडिडेट्स द्वारा आपत्ति दर्ज कराने की अंतिम तिथि 14 सितंबर है.




यहां पढ़ें अन्य परीक्षाओं तारीखें


आंध प्रदेश स्टेट काउंसिल ऑफ हॉयर एजुकेशन ने APICET 2020 के साथ ही पोस्ट-ग्रेजुएट सीईटी की परीक्षाओं के अलावा अन्य परीक्षाओं के तिथियों कि घोषणा कर दी है. पोस्ट-ग्रेजुएट सीईटी की परीक्षाएं जहां 28 से 30 सितंबर तक आयोजित की जाएगी. वहीं एपीपीई सीईटी की परीक्षा 2 से 5 अक्टूबर 2020 तक आयोजित की जाएगी. शिक्षा सीईटी 1 अक्टूबर और लॉ सीईटी की परीक्षा दोपहर में आयोजित की जाएगी.


आपको बतादें कि आंध प्रदेश स्टेट काउंसिल ऑफ हॉयर एजुकेशन हर साल मैनेजमेंट, इंजीनियरिंग,  कृषि,  कानून के साथ-साथ अन्य पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए एंट्रेंस एग्जाम को आयोजित करती है.




Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI