Queen Elizabeth II: एपल ने अनोखे अंदाज में दी महारानी एलिजाबेथ II को श्रद्धांजलि
Apple Tribute to Queen Elizabeth II: एपल ने महारानी एलिजाबेथ द्वितीय को ट्विटर पर श्रद्धांजलि दी है. कंपनी के सीईओ टिम कुक ने ट्विटर पर एक पोस्ट में अपनी संवेदना प्रकट की है.
Apple paid tribute to Queen Elizabeth II: एपल ने अपने होमपेज पर महारानी एलिजाबेथ II को उनकी यंग ऐज की फोटो और एक श्रद्धांजलि मैसेज के साथ श्रद्धांजलि दी है. श्रद्धांजलि संदेश महारानी एलिजाबेथ की यंग ऐज फोटो के दाईं ओर दिखाई दे रहा है. जिस पर लिखा- 'इन मेमोरियम, महारानी एलिजाबेथ द्वितीय, 1926-2022.'
Macrumors की एक रिपोर्ट के अनुसार, Apple की वेबसाइट पर लगाई गई क्वीन एलिजाबेथ की फोटो 1952 में डोरोथी वाइल्डिंग ने खीचीं थी. 9 सितंबर 2022 को महारानी का 96 साल की उम्र में निधन हो गया. एपल के सीईओ टिम कुक ने भी ट्विटर पर एक पोस्ट में अपनी संवेदना प्रकट की है. उन्होंने लिखा- 'दूसरों की सेवा के लिए अपना जीवन समर्पित करने के अलावा और कोई महान काम नहीं है. हम महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के जीवन और कर्तव्य के प्रति समर्पण का सम्मान करने में यूके और राष्ट्रमंडल के लोगों के साथ खड़े हैं. उनकी आत्मा को शांति मिले.'
There is nothing more noble than to devote your life to the service of others. We stand with the people of the UK and Commonwealth in honoring the life and dedication to duty of her Majesty Queen Elizabeth II. May she rest in peace. pic.twitter.com/GkLpqyovlh
— Tim Cook (@tim_cook) September 8, 2022
बता दें कि महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने इंग्लैंड में सबसे लंबे समय तक राज किया है. उनका शासनकाल 70 साल, 7 महीने और 2 दिन का रहा. महारानी ने स्कॉटलैंड के बालमोरल कैसल में अंतिम सांस ली. रानी के बेटे, प्रिंस चार्ल्स, अब ब्रिटिश सिंहासन के उत्तराधिकारी हैं और अब उन्हें किंग चार्ल्स III का ताज पहनाया गया है.
ये भी पढ़ें-
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI