जामिया हमदर्द यूनिवर्सिटी ने एकेडमिक ईयर 2021-22 में अंडर ग्रेजुएट, पोस्टग्रेजुएट, डिप्लोमा और डॉक्टरेट प्रोग्राम्स में एडमिशन के लिए आवेदन पत्र जारी कर दिए हैं. जामिया हमदर्द में फार्मेसी, यूनानी मेडिसन, नर्सिंग, साइंस, पुनर्वास विज्ञान, पैरामेडिकल साइंस, कंप्यूटर साइंस, मैनेजमेंट, मेडिसन, इंटरडिसिप्लिनरी साइंस, लॉ, सोशल साइंस, मीडिया सहित मास कम्यूनिकेशन कार्यक्रमों में एडमिशन के इच्छुक छात्र जामिया हमदर्द की आफिशियल वेबसाइट पर जाकर 25 जुलाई 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. 


सिंगल ऑनलाइन आवेदन विंडो के माध्यम से करें 8 प्रोग्राम्स के लिए अप्लाई
उम्मीदवार सिंगल ऑनलाइन आवेदन विंडो के माध्यम से मैक्सिमम आठ कार्यक्रमों के लिए आवेदन कर सकते हैं. हालांकि, उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे ऑनलाइन एडमिशन पोर्टल के माध्यम से किसी स्पेशल प्रोग्राम के लिए अप्लाई करने से पहले एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया और सिलेक्शन प्रक्रिया की जांच कर लें.
गौरतलब है कि कई अंडर ग्रेजुएट प्रोग्राम्स में एडमिशन के लिए  जामिया हमदर्द NEET, JEE और CLAT सहित नेशनल लेवल की परीक्षाओं के स्कोर पर विचार करता है. हालांकि कोरोना महामारी के मद्देनजर एक आधिकारिक बयान में कहा गया है, विश्वविद्यालय क्वालिफाइंग एग्जाम में स्कोर किए गए मार्क्स की मेरिट के आधार पर एडमिशन देने का निर्णय ले सकता है.


एडमिशन प्रोसेस में लाया जाएगा लचीलापन
यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रोफेसर एमए जाफरी ने एक बयान में कहा है कि, “विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे कि JEE, NEET और CLAT  में देरी हुई है तो हम मेरिट से समझौता किए बिना इस असाधारण स्थिति में एडमिशन प्रोसेस में भी लचीलापन लाएंगे.”  उन्होंने आगे कहा कि, "हमने उचित प्रक्रियाएं तैयार की हैं जो निष्पक्ष और पारदर्शी हैं और हम अपने अकादमिक कैलेंडर को निश्चित रूप से एडजस्ट करेंगे. "


इसके साथ ही स्टूडेंट्स  को सलाह दी जाती है कि वे लेटेस्ट अपडेट के लिए ऑफिशियल वेबसाइट jamiahamdard.eduपर रेग्यूलर विजिट करें. 


ये भी पढ़ें


UP: मुर्दों को रेमडेसिविर इंजेक्शन दिए जाने के मामले में फार्मासिस्ट और सिस्टर इंचार्ज पर कार्रवाई


Assam Board Exam 2021: असम के 10वीं -12वीं के छात्र पहुंचे सुप्रीम कोर्ट, बोर्ड परीक्षा रद्द करने की मांग की


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI