माध्यमिक शिक्षा बोर्ड हरियाणा (BSEH) ने ओपन स्कूल के छात्रों की इम्प्रूवमेंट परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू कर दी है.बोर्ड द्वारा उन छात्रों के लिए इम्प्रूवमेंट परीक्षा आयोजित की जा रही है जो अप्रैल 2021 के बोर्ड परिणाम में मिले मार्क्स से संतुष्ट नहीं हैं. जो छात्र इम्प्रूवमेंट परीक्षा के लिए उपस्थित होना चाहते हैं, वे हरियाणा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन-आवेदन कर सकते हैं.


इम्प्रूवमेंट परीक्षा 2021 के लिए आवेदन की लास्ट डेट 27 अगस्त है


बता दें कि हरियाणा ओपन स्कूल इम्प्रूवमेंट परीक्षा 2021 के लिए आवेदन प्रक्रिया 17 अगस्त से शुरू होगी और 27 अगस्त को समाप्त होगी. आधिकारिक नोटिस के अनुसार हरियाणा ओपन स्कूल इम्प्रूवमेंट परीक्षा सितंबर 2021 में आयोजित की जाएगी. बोर्ड द्वारा जल्द ही एग्जाम शेड्यूल जारी किया जाएगा.


इन छात्रों को शुल्क का भुगतान करना होगा


जो छात्र अप्रैल 2021 की परीक्षा में प्राप्त अंकों से संतुष्ट नहीं हैं, वे बिना शुल्क के सुधार परीक्षा में शामिल हो सकते हैं. हालांकि, जो छात्र मार्क्स इम्प्रूवमेंट के लिए परीक्षा में शामिल होंगे, उन्हें आवेदन शुल्क  का भुगतान करना होगा.



  • सेकेंडरी के छात्रों को 900 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा.

  • सीनियर सेकेंडरी के छात्रों को 1050 रुपये एप्लीकेशन फीस का भुगतान करना होगा.


छात्रों का सितंबर 2021 का परिणाम मान्य होगा


हरियाणा बोर्ड द्वारा जारी आधिकारिक अधिसूचना में लिखा गया है, जो छात्र अप्रैल 2021 की माध्यमिक और वरिष्ठ माध्यमिक ओपन स्कूल परीक्षा के परिणाम से संतुष्ट नहीं हैं और बिना शुल्क के सितंबर 2021 की परीक्षा में शामिल होते हैं, उनका सितंबर 2021 का परिणाम मान्य होगा.


बता दें कि बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन हरियाणा (BSEH) ने 5 अगस्त को हरियाणा ओपन स्कूल, HOS कक्षा 12वीं का रिजल्ट 2021 घोषित किया था, जिसमें पास प्रतिशत 100 प्रतिशत था.परीक्षा में बैठने वाले कुल 27 हजार 569 छात्रों में से 19,068 लड़के थे और 8,501 लड़कियां थीं. हरियाणा ओपन स्कूल में, एचओएस कक्षा 10वीं का परिणाम कुल 20,154 छात्रों के लिए घोषित किया गया था. जिनमें से 13,700 लड़के और 6,454 लड़कियां थी.


ये भी पढ़ें


AP EAMCET 2021: परीक्षा में बचे हैं सिर्फ दो दिन, यहां जानें अच्छे स्कोर के लिए तैयारी के लास्ट 2 डेज Tips


WB Civil Services Exam 2021: WB सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 2020 के एडमिट कार्ड जारी, इन स्टेप्स से करें डाउनलोड


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI