माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, BSE ओडिशा ने शुक्रवार से  ओडिशा HSC परीक्षा 2023 की आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. स्कूल हेड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseodisha.ac.in पर HSC परीक्षाओं के लिए कक्षा 9 के छात्रों के नाम एनरोल कर सकते हैं. आधिकारिक नोटिस के अनुसार, केवल स्कूल प्रमुख ही एचएससी 2023 परीक्षा के लिए छात्रों का नामांकन कर सकते हैं
रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 8 अक्टूबर को समाप्त होगी और कक्षा 10 वीं की परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले छात्रों को रात 11:45 बजे से पहले नामांकन कराना होगा. हालांकि, जो स्कूल देर से फीस जमा करते हैं, वे 9 अक्टूबर तक अपने आवेदन फॉर्म जमा कर सकते हैं. 


ओडिशा HSC 2023 परीक्षा के लिए नामांकन कैसे करें



  • BSE ओडिशा की आधिकारिक वेबसाइट bseodisha.ac.in पर जाएं.

  • होम पेज पर 'HSC परीक्षा 2023 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन' वाले लिंक पर क्लिक करें

  • स्क्रीन पर एक नया लॉगिन पेज फिर से खुल जाएगा.

  • अब, लॉगिन करने के लिए स्कूल कोड और पासवर्ड दर्ज करें.

  • ओडिशा HSC 2023 आवेदन पत्र स्क्रीन पर आ जाएगा

  • फॉर्म भरें, डिटेल्स को क्रॉस चेक करें और सबमिट करें.

  • फॉर्म को सेव करे और डाउनलोड करें, यदि आवश्यक हो तो प्रिंट आउट लेकर रख लें.


छात्रों को अपनी डिटेल्स और डॉक्यूमेंट्स जैसे नाम, माता-पिता का नाम, आधार कार्ड नंबर, स्कैन की गई फोटो और स्कैन किए गए पूर्ण हस्ताक्षर आदि जमा करने होंगे.


स्कूल हेड द्वारा भरे जाने वाले एप्लिकेशन क्राइटेरिया ये हैं



  1. स्कूल प्रोफाइल

  2. स्टूडेंट्स रजिस्ट्रेशन

  3. रजिस्टर्ड स्टूडेंट्स लिस्ट

  4. रजिस्टर्ड टीचर्स लिस्ट

  5. डिस्क्रिप्टिव रोल शीट डाउनलोड करें

  6. पासवर्ड बदलें


ये भी पढ़ें


UPSC Results 2020: टीना डाबी की बहन रिया डाबी को यूपीएससी में मिली सफलता, जानें अधिकारी बनकर क्या करना चाहती हैं खास


UPSC CSE Final Result 2020: जामिया आरसीए के 23 छात्रों को मिली यूपीएससी परीक्षा में सफलता, 6 लड़कियों ने भी मारी बाजी 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI