WBJEE 2022 : पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा के आवेदन जारी, 14 अप्रैल को होगी परीक्षा
WBJEE: 14 अप्रैल को होने वाली पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए बोर्ड ने आवेदन पत्र जारी किए हैं.
WBJEE 2022 Jobs : पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा बोर्ड ने 14 अप्रैल को आयोजित होने वाली (WBJEE) 2022 परीक्षा के लिए आवेदन पत्र जारी किए हैं. इस परीक्षा में शामिल होने के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) wbjeeb.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन फॉर्म 10 जनवरी शाम 6 बजे तक उपलब्ध रहेगा. अगर किसी भी उम्मीदवार (Applicant) से आवेदन फॉर्म में कोई गलत एंट्री हो भी जाए तो इसे 11 से 13 जनवरी तक एडिट (Edit) कर सकते है.
यह परीक्षा 14 अप्रैल को आयोजित होने वाली है. डब्ल्यूबी जेईई दो पालियों में आयोजित की जाएगी. प्रथम पेपर गणित के लिए सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक होगा. वहीं, दूसरा पेपर फिजिक्स और केमिस्ट्री के लिए दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक होगा. आवेदन करने के योग्य होने के लिए आवेदक की आयु कम से कम 17 वर्ष होनी चाहिए. आवेदन करने के लिए कोई ऊपरी आयु सीमा नहीं है, हालांकि डिग्री स्तर के समुद्री इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए ऊपरी आयु 25 वर्ष है. परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQs) होंगे, जिनमें से प्रत्येक में चार विकल्प होंगे. परीक्षा में तीन खंड होंगे - गणित, भौतिकी, रसायन विज्ञान. गणित खंड के लिए 75 प्रश्न और भौतिकी और रसायन विज्ञान के लिए 40 प्रश्न होंगे. गणित के लिए आवंटित अंक 100 होंगे, जबकि शेष दो खंड 50-50 अंकों के होंगे. उम्मीदवारों को 500 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. एससी, एसटी, ओबीसी उम्मीदवारों के लिए शुल्क 400 रुपये होगा.
NID DAT 2022: प्रीलिम्स परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, 02 जनवरी को होगी परीक्षा
यह हैं आवश्यक दस्तावेज
- पासपोर्ट साइज फोटो
- हस्ताक्षर की स्कैन की गई कॉपी
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण
- जन्म प्रमाणपत्र
- कक्षा 10वीं की मार्कशीट / पास सर्टिफिकेट
- कक्षा 12वीं की अंकतालिका/पास प्रमाण पत्र
- मूल निवासी प्रमाण पत्र
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI