SBI PO के 2000 पदों पर अप्लाई करने की आखिरी तारीख 4 दिसंबर, परीक्षा 31 दिसंबर से, पढ़ें परीक्षा पैटर्न & तैयारी के टिप्स
SBI PO Notification Recruitment: स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ने प्रोबेशनरी ऑफिसर की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख 4 दिसंबर 2020 है. परीक्षा में पूछें जायेंगे ऐसे सवाल
![SBI PO के 2000 पदों पर अप्लाई करने की आखिरी तारीख 4 दिसंबर, परीक्षा 31 दिसंबर से, पढ़ें परीक्षा पैटर्न & तैयारी के टिप्स Apply Online for SBI Probationary Officer Recruitment for 2000 vacancy check Exam Pattern SBI PO के 2000 पदों पर अप्लाई करने की आखिरी तारीख 4 दिसंबर, परीक्षा 31 दिसंबर से, पढ़ें परीक्षा पैटर्न & तैयारी के टिप्स](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/11/08023336/sbi-chairman.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
SBI PO Recruitment 2020 Notification Released: स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया {SBI} ने प्रोबेशनरी ऑफिसर {SBI PO} के 2000 रिक्त पदों की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है. जो कैंडिडेट्स स्नातक परीक्षा किसी भी स्ट्रीम से पास की है वे एसबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए अपने आवेदन 4 दिसंबर तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. इस भर्ती परीक्षा से संबंधित महत्त्वपूर्ण तारीखें निम्नलिखित हैं.
महत्वपूर्ण तिथियां
- ऑनलाइन आवेदन (संपादन / संशोधन सहित) और शुल्क का भुगतान शुरू: करने की तारीख: 14 नवंबर 2020
- ऑनलाइन आवेदन और शुल्क का भुगतान करने की अंतिम तिथि: 04 दिसंबर 2020
- आवेदन का प्रिंट आउट लेने की अंतिम तिथि: 19 दिसंबर 2020
- प्री-एग्जामिनेशन के लिए कॉल लेटर डाउनलोड करने की अंतिम तारीख: दिसंबर 2020 के दूसरे हफ्ते
- प्री-एग्जामिनेशन के आयोजन की तारीख: दिसंबर 2020 का तीसरा / चौथा सप्ताह
- ऑनलाइन प्रारंभिक परीक्षा के लिए कॉल लेटर डाउनलोड करने की तारीख: दिसंबर 2020 का तीसरा सप्ताह
- ऑनलाइन परीक्षा (प्रारंभिक) के लिए तिथि: 31-12 और 02, 04, 05-01-2021
- ऑनलाइन परीक्षा के परिणाम की तारीख - प्रारंभिक: जनवरी २०२१ का तीसरा सप्ताह
- ऑनलाइन मुख्य परीक्षा के लिए कॉल लेटर डाउनलोड करने की तिथि: जनवरी 2021 का तीसरा सप्ताह
- ऑनलाइन मेन्स परीक्षा के आयोजन की तिथि: 29-01-2021
- परिणाम की घोषणा की तिथि - मुख्य: 3 फरवरी / फरवरी 2021 का सप्ताह
- ग्रुप एक्सरसाइज और इंटरव्यू के लिए डाउनलोड कॉल लेटर की तारीख: फरवरी 2021 का 3/4 वां सप्ताह
- ग्रुप एक्सरसाइज और साक्षात्कार के आयोजन की तारीख: फरवरी / मार्च 2021
- अंतिम परिणाम की घोषणा की तिथि: मार्च 2021 का अंतिम सप्ताह
शैक्षिक योग्यता एवं आयु सीमा: जो कैंडिडेट्स किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से किसी भी वर्ग में स्नातक की डिग्री पास की है और उनकी आयु 1 मार्च 2020 को 21 से 30 साल के बीच है, अप्लाई करने के पात्र हैं.
SBI PO Exam 2020: परीक्षा पैटर्न {प्रीलिम्स परीक्षा}
एसबीआई बैंक पीओ के पद पर कैंडिडेट्स का चयन प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू के आधार किया जायेगा. SBI PO प्रीलिम्स परीक्षा 31 दिसंबर 2020 और 02, 04, 05 जनवरी 2021 को ऑनलाइन माध्यम से होगी. प्रीलिम्स परीक्षा 100 अंकों की होगी. हर एक सवाल का सही उत्तर देने पर एक अंक दिया जायेगा. एसबीआई पीओ प्रीलिम्स परीक्षा 2020-21 के लिए एक घंटे {60 मिनट} का समय निर्धारित किया गया है. परीक्षा में तीन सेक्शन होंगे. जो निम्नलिखित टेबल की मदद से क्लियर किया गया है.
SL. | Name of the Test | No. of Questions | Marks | Duration |
1 | English Language | 30 | 30 | 60 Minutes |
2 | Quantitative Aptitude | 35 | 35 | |
3 | Reasoning Ability | 35 | 35 | |
4 | Total | 100 | 100 |
जो कैंडिडेट्स प्रीलिम्स परीक्षा में सफल होंगे उन्हें मुख्य परीक्षा में शामिल किया जायेगा. मुख्य परीक्षा में सफल कैंडिडेट्स का इंटरव्यू लिया जायेगा. उसके बाद उनके मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू में प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जायेगी. इसी मेरिट लिस्ट के आधार पर ही उनका चयन किया जाएगा.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)