Uttarakhand TET 2021: उत्तराखंड बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (UBSE) की ओर से उत्तराखण्ड अध्यापक पात्रता परीक्षा (यूटीईटी) भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया जल्द ही बंद होने वाली है. जो उम्मीदवार अब तक आवेदन नहीं कर पाएं हैं  वो ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर जल्द से जल्द रजिस्ट्रेशन कर लें. इसमें आवेदन की आखिरी तारीख 30 सितंबर 2021 है.


आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार यूबीएसई द्वारा बनाये गये यूटीईटी पोर्टल, ukutet.com पर उपलब्ध कराये गये ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि आवेदन प्रक्रिया के अंतर्गत उन्हें निर्धारित परीक्षा शुल्क का भुगतान और इसके बाद अप्लीकेशन सबमिशन भी 30 सितंबर तक ही करना होगा. 


यूटीईटी 2021 एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया


कक्षा 1 से 5वीं तक के लिए यानी प्राइमरी लेवल पर: मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं (इंटरमीडिएट) के बाद 04 साल का बैचलर ऑफ एलिमेंट्री एजुकेशन कोर्स यानी बीईबीएड, डीएलएड या डीएड होना चाहिए.


कक्षा 6 से 8वीं तक यानी अपर लेवल के लिए: ग्रेजुएशन और एलिमेंट्री एजुकेशन में दो साल का डिप्लोमा (बीटीसी या डीएलएड). या बीए के साथ बीएड, एलटी या शिक्षा शास्त्री परीक्षा पास की हो. या हायर एजुकेशन के साथ शिक्षा शास्त्र में 04 साल का एलिमेंट्री एजुकेशन कोर्स (बीएलएड). अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें.


आवेदन शुल्क


इसमें आवेदन करने वाले सामान्य और ओबीसी वर्ग के लिए एक परीक्षा के लिए 600 जबकि दोनों परीक्षा के लिए 1000 रुपए एप्लीकेशन फीस तय की गई है. जबकि एससी, एसटी और निशक्त वर्ग में एक परीक्षा के लिए 300 जबकि दोनों परीक्षा के लिए 500 रुपए फीस निर्धारित है. फीस का भुगतान डेबिट या क्रेडिट कार्ड और नेट बैंकिंग के माध्यम से ऑनलाइन मोड में कर सकते हैं.


एग्जाम पैटर्न


उत्तराखण्ड राज्य अध्यापक पात्रता परीक्षा (यूटीईटी) बहुविकल्पीय प्रश्नों (MCQs) पर आधारित होगी. प्रत्येक प्रश्न 1 अंक को होगा. परीक्षा में निगेटिव मार्किंग नहीं है. परीक्षा की अवधि 2 घंटा 30 मिनट होगी. कुल प्रश्नों की संख्या 150 होगी. परीक्षा की भाषा का माध्यम भाषा के प्रश्नों को छोड़कर, अंग्रेजी और हिंदी दोनो में होंगे.


यूबीएसई द्वारा यूटीईटी-2021 परीक्षा का आयोजन दो स्तरों पर किया जाएगा. यूटीईटी-1 परीक्षा प्राथमिक स्तर यानि पहली से 5वीं कक्षा तक शिक्षण के लिए पात्रता निर्धारित करने के लिए आयोजित होगी, जबकि यूटीईटी-2 उच्च प्राथमिक स्तर यानि 6वीं से 8वीं तक के लिए आयोजित होगी.


ये भी पढ़ें
World Pharmacist Day 2021: 25 सितंबर 2021 को है 'वर्ल्ड फार्मासिस्ट डे', यहां चेक करें भारत के Top फॉर्मेसी कॉलेज की लिस्ट


JNVST 2022 Registration : नवोदय विद्यालय में कक्षा 6वीं में दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, जानिए कौन कर सकता है अप्लाई



Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI