JEE Advance 2021: JEE एडवांस 2021 के लिए कर रहे हैं आवेदन, जानें किन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत
JEE Advance 2021: JEE मेन्स 2021 क्वालिफाई करने वाले टॉप 2.5 लाख कैंडिडेट्स JEE एडवांस 2021 के लिए आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाकर 20 सितंबर 2021 तक आवेदन कर सकते हैं.
JEE एडवांस 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 16 सितंबर से सभी छात्रों के लिए शुरू हो चुकी है. JEE मेन्स 2021 क्वालिफाई करने वाले टॉप 2 लाख 50 हजार छात्र 20 सितंबर (रात 23:59 बजे) तक जेईई एडवांस के लिए आवेदन करने के लिए एलिजिबल हैं.जो स्टूडेंट्स इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) द्वारा प्रस्तावित विभिन्न इंजीनियरिंग कोर्सेज में एडमिशन लेना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
JEE एडवांस 2021 के एडमिट कार्ड 25 सितंबर से किए जा सकेंगे डाउनलोड
IIT खड़गपुर द्वारा जारी ऑफिशियल शेड्यूल के अनुसार JEE एडवांस 2021 के एडमिट कार्ड 25 सितंबर से डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध होंगे और पेपर 3 अक्टूबर को आयोजित किया जाएगा. JEE एडवांस 2021 दो पालियों में आयोजित किया जाएगा, पेपर 1 सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और पेपर 2 दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक आयोजित किया जाएगा.
गौरतलब है कि जिन छात्रों ने पिछले साल JEE एडवांस परीक्षा के लिए क्वालीफाई किया था, लेकिन कोविड -19 के कारण उपस्थित नहीं हो सके, उन्हें भी इस साल जेईई मेन्स 2021 को क्वालिफाई किए बिना JEE एडवांस परीक्षा के लिए उपस्थित होने की अनुमति दी जाएगी.
JEE एडवांस 2021 के लिए इन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत
जो छात्र JEE एडवांस 2021 के लिए आवेदन कर रहे हैं, उन्हें कुछ डॉक्यूमेंट्स भी सबमिट करने होंगे.
- कक्षा 10, 12 की मार्कशीट
- जाति प्रमाण पत्र (यदि आवश्यक हो)
- शारीरिक दिव्यांगता प्रमाण पत्र, या पीडब्ल्यूडी सर्टिफिकेट (यदि आवश्यक हो)
- डेट ऑफ बर्थ सर्टिफिकेट
- नेम चेंज को दर्शाने वाला एक Gazette अगर यह कक्षा 10वीं की मार्कशीट से अलग है
- सामान्य आर्थिक कमजोर वर्ग (Gen EWS) सर्टिफिकेट (यदि आवश्यक हो)
- अन्य पिछड़ा वर्ग गैर-मलाईदार परत (OBC NCL) सर्टिफिकेट (यदि आवश्यक हो)
JEE एडवांस 2021 के लिए आवेदन कैसे करें
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाएं.
- होमपेज पर रजिस्ट्रेशन हाइपरलिंक पर क्लिक करें.
- नया लॉगिन पेज दिखाई देगा.
- JEE मेन 2021 आवेदन संख्या और पासवर्ड भरें
- JEE एडवांस 2021 आवेदन पत्र में सभी मांगी गई डिटेल्स सही-सही भरें.
- JEE एडवांस आवेदन शुल्क का भुगतान करें
- भविष्य में उपयोग के लिए आवेदन पत्र का प्रिंट आउट लेकर रख लें.
ये भी पढ़ें
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)